एक्सप्लोरर
Noida News: बदलने जा रहे है ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों के नाम, लोगों से सुझाव ले कर दिया जाएगा नया नाम
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के कई सेक्टरों के नाम बदलने जा रहे हैं. गौरतलब है कि लोगों से इस संबंध में सुझाव लिए जा रहे हैं उसी के बाद नाम रखे जाएंगे.

ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों के बदले जाएंगे नाम
Noida News: अगर आप ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में रहते है तो यह खबर आपके काम की है, क्योंकि अब तक जिस सेक्टर में आप रहते है उन रिहायशी सेक्टरों के नाम जल्द बदले जा सकते हैं. दरअसल जिन सेक्टरों के लोग अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा के नाम से जानते थे उनके नाम अब सेक्टर एक, दो, तीन, चार इस तरह से रखने की तैयारी की जा रही है, नाम रखने की प्रक्रिया जल्द को सके इसके लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक कमेटी भी गठित कर दी है, यह कमेटी ग्रेटर नोएडावासियों से भी सुझाव लेगी, इसके बाद नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा.
1991 में रखे गए थे सेक्टरों के नाम
बता दें कि ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों के नाम 1991 में ग्रेटर नोएडा के गठन के बाद रखे गए थे. तब इनके नाम अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा, ओमीक्रॉन, म्यू, ज्यू, चाई-फाई, पाई रखे गए थे. बाद में जब सेक्टर बढ़ने लगे तब इन नामों के आगे वन, टू थ्री जोड़ दिए गए. वहीं कई जगह इन सेक्टरों के आसपास अंकों वाले सेक्टर भी बसा दिए गए हैं.
अंकों के हिसाब से होंगे नए नाम
दरअसल पहले सेक्टरों के जो नाम थे उसके आस पास अंकों वाले सेक्टर होने से लोगों को कन्फ्यूजन होता था क्योंकि जैसे रिहायशी सेक्टर स्वर्णनगरी के पास ही सेक्टर -36 और 37 बसा दिए गए थे. इसी तरह सेक्टर एक, दो, तीन, सेक्टर 10, 12 ग्रेटर नोएडा वेस्ट में हैं,लेकिन इनके बीच के कई अंक वाले सेक्टर हैं ही नहीं और लोग सेक्टरों के लोकेशन का अंदाजा नहीं लगा पाते थे. इसे ध्यान में रखते हुए प्राधिकरण इन सेक्टरों के नाम बदलने पर विचार कर रहा है.
कैसे होंगे अब नए नाम
नए नामों को ले कर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने तय किया है की जितने भी औद्योगिक सेक्टर हैं, उनके नाम ईकोटेक से रहेंगे और इंस्टीट्यूट और आईटी सेक्टरों के नाम नॉलेज पार्क वन, टू, थ्री, फोर से ही रहेंगे. इसके साथ टेकजोन नाम खत्म किए जाएंगे. जितने भी रिहायशी सेक्टर है उनके नाम सेक्टर-एक, दो, तीन, चार जैसे संख्यात्मक अंकों से होंगे. गौरतलब है कि नए नाम लागू होंगे बाद भी संपत्ति की लीज डीड होने पर नए नाम के साथ ही पुराने नाम भी लिखे जाएंगे जिससे किसी तरह की कोई कन्फ्यूजन ना हो, इस प्रस्ताव को अमलीजामा पहनाने के लिए कमेटी बना दी गई है, इस प्रक्रिया को अंतिम रूप देने से पहले ग्रेटर नोएडावासियों से भी सुझाव लिया जाएगा उसके बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
टेलीविजन
Advertisement


470
Active
29033
Recovered
165
Deaths
Last Updated: Sat 19 July, 2025 at 10:52 am | Data Source: MoHFW/ABP Live Desk