Delhi: करीब 18 महीने के बाद फिर शुरू हुआ दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल 1, यात्रियों की कम होगी परेशानी
कोविड-19 महामारी की वजह से बंद हुए दिल्ली एयरपोर्ट के T1 टर्मिनल को फिर से खोल दिया गया है. दिल्ली एयरपोर्ट का ये टर्मिनल पिछले 18 महीनों से बंद पड़ा था.

कोविड-19 महामारी की वजह से बंद हुए दिल्ली एयरपोर्ट के T1 टर्मिनल को फिर से खोल दिया गया है. दिल्ली एयरपोर्ट का ये टर्मिनल पिछले 18 महीनों से बंद पड़ा था. इससे पहले दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने इस टर्मिनल को जल्द खोलने की घोषणा की थी. बता दें कि दिल्ली एयरपोर्ट के T3 टर्मिनल को 25 मई, 2020, जबकि T2 टर्मिनल को 22 जुलाई, 2021 से शुरू किया गया था. T1 टर्मिनल खुल जाने से यात्रियों को आने जाने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार ने कहा, "हम यात्रियों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि दिल्ली एयरपोर्ट पर वे सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण में रहेंगे. यात्रियों की सुविधा और अनुभव से समझौता किए बिना यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमने एयरपोर्ट पर कई उपाय लागू किए हैं." उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर कोरोना गाइडलाइन्स का पूरी तरह पालन किया जाएगा और यात्रियों से सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने की अपील की जाएगी.
कोरोना माहमारी की वजह से बंद किए गए थे टर्मिनल्स
T1 से निर्धारित पहली उड़ान इंडिगो की उड़ान थी जो मुंबई के लिए रवाना हुई. साथ ही, नागरिक उड्डयन महानिदेशक (डीजीसीए) ने 18 अक्टूबर से सभी घरेलू उड़ानों के लिए यात्री क्षमता पर कैपिंग हटा दी है. हालांकि, भारत से आने-जाने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध 30 नवंबर, 2021 तक बढ़ा दिया गया है. बता दें कि साल 2020 में कोरोना महामारी की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट के कई टर्मिनल को बंद करना पड़ा था. हालांकि, इस साल देश में कोरोना मामलों में कमी आने के बाद धीरे धीरे टर्मिनल खोले जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















