Delhi School News: दिल्ली में खुले 6वीं से 12वीं तक के कुछ स्कूल, कुछ ने किया जनवरी में स्कूल खोलने का फैसला
Delhi Schools Re-opening: वायु गुणवत्ता प्रबंधन विभाग से हरी झंडी मिलने के बाद जहां दिल्ली के कुछ स्कूल खुल गए हैं तो कुछ जनवरी में खुलेंगे. जानें डिटेल्स.

दिल्ली में पॉल्यूशन के बुरे हाल के बारे में जितना कहा जाए कम है. वहां के सामान्य जीवन से लेकर, काम-धंधे और बच्चों की पढ़ाई तक वायु प्रदूषण के कारण प्रभावित हुए हैं. इसी क्रम में पहले कोरोना के कारण बंद करने पड़े स्कूलों को अब पॉल्यूशन की वजह से बंद करना पड़ा था. हालांकि पिछले दिनों कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने दिल्ली की अथॉरिटीज को फिजिकल क्लासेस को फिर से चलाने की अनुमति दे दी थी. पॉल्यूशन के स्तर पर बहुत सुधार तो नहीं हुआ है लेकिन स्कूल खोले जा सकते थे इस लिहाज से ये सलाह दी गई थी.
इसी क्रम में जहां कुछ स्कूलों ने फिजिकल क्लासेस शुरू कर दी हैं, वहीं कुछ अभी भी क्लासेस संचालित नहीं कर रहे हैं.
नये साल पर स्कूल खोलने का फैसला –
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जहां कुछ स्कूलों ने क्लास 6वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूल खोल दिए हैं और फिजिकल क्लासेस फिर से शुरू हो गई हैं. वहीं कुछ स्कूल जनवरी में स्टूडेंट्स को बुलाने का फैसला कर चुके हैं. इनके मुताबिक पैरेंट्स इस समय बच्चे भेजना नहीं चाहते क्योंकि क्रिसमस और नए साल पर सब छुट्टी मनाना चाहते हैं. इस वजह से कुछ स्कूलों ने जनवरी से फिजिकल क्लासेस शुरू करने की योजना बनाई है.
उस समय के माहौल पर निर्भर करेगा बहुत कुछ –
नए साल पर भी ये स्कूल इस कंडीशन में खुलेंगे की उस समय पॉल्यूशन का स्तर क्या होता है और कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर केसेस की संख्या कैसी रहती है. इन स्कूलों का मानना है कि इनके लिए बच्चों की सुरक्षा सबसे जरूरी है इसलिए जनवरी में भी स्कूल तभी खुलेंगे जब कोरोना से लेकर प्रदूषण तक का खतरा कम दिखेगा.
यह भी पढ़ें: