कांग्रेस में वरिष्ठ नेता और 5 बार के विधायक जय किशन का निधन, देर रात घर में ली अंतिम सांस
Congress Leader Jai Kishan Death: कांग्रेस नेता जय किशन का हृदयाघात से निधन हो गया. वह सुल्तानपुर माजरा से 5 बार के विधायक थे.

Congress Leader Jai Kishan Demise: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और 5 बार के विधायक रहे जय किशन का बुधवार (16 अप्रैल) की देर रात निधन हो गया. उन्होंने सुल्तानपुरी स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि देर रात करीब 12.30 बजे जयकिशन को हार्ट अटैक आया था. इसके बाद उनके परिजन अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर्स ने कांग्रेस नेता को मृत घोषित कर दिया.
कौन हैं कांग्रेस नेता जयकिशन
जयकिशन दिल्ली में कांग्रेस के बड़े दलित चेहरा रहे हैं. साल 1993 से 2025 तक वे लगातार दिल्ली की सुल्तानपुर माजरा सीट से विधायक का चुनाव लड़ते आए. साल 1993, 2003, 2008 और 2013 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर सुल्तानपुर माजरा से जयकिशन ने चुनाव जीता. इस सीट पर वे 4 बार कांग्रेस के विधायक रहे हैं.
बीच में साल 1998 के विधानसभा चुनाव में जयकिशन ने किसी कारण अपनी जगह पत्नी सुशीला देवी को चुनाव लड़ाया और पत्नी को चुनाव में जीत दिलाने में सफलता हासिल की. यानी यह कहा जा सकता है कि जयकिशन दिल्ली की सुल्तानपुर माजरा सीट पर लगातार 5 बार जीत हासिल करने मे कामयाब रहे.
इस दौरान जयकिशन AICC में सचिव पद के अलावा पार्टी से जुड़े कई और महत्वपूर्ण पदों पर काम करते रहे. जयकिशन कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में से एक माने जाते थे.
देवेंद्र यादव ने दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस नेता जयकिशन के देहांत पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष देवेंद यादव ने सेशन मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा, ‘सुल्तानपुरी से पांच बार के विधायक, पूर्व AICC सचिव, कांग्रेस परिवार के वरिष्ठ सदस्य जयकिशन के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और शोकाकुल परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.’
कांग्रेस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, जयकिशन का अंतिम संस्कार गुरुवार दोपहर 1.00 बजे मंगोलपुरी के वाई ब्लॉक स्थित शवदाह गृह में किया गया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















