DU Protest: दिल्ली विश्वविद्यालय के SOL छात्रों का 7 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन, आंदोलन करने की दी चेतावनी
DU Protest: दिल्ली विश्वविद्यालय स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के छात्रों द्वारा अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

Delhi News: दिल्ली विश्वविद्यालय स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के छात्रों द्वारा अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में जमकर विरोध प्रदर्शन किया. आज दोपहर दिल्ली विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के बाहर अपनी आधा दर्जन मांगों को लेकर छात्र पोस्टर लेकर इकट्ठा हुए जिस पर उन्होंने एग्जामिनेशन प्रशासन पर निशाना साधा. स्कूल ऑफ लर्निंग के छात्रों का कहना है कि सेमेस्टर परीक्षाओं की देरी से लेकर अगले सेमेस्टर परीक्षाओं के एडमिट कार्ड तक अभी नहीं मिले हैं इसकी वजह से अब छात्र आंदोलन करने के लिए बाध्य हुए हैं. हालांकि इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से कहा गया कि उनके सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निदान किया जाएगा .
SOL छात्रों की यह 7 सूत्रीय मांग
SOL से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इकाई मंत्री राज आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि, हमारी सात सूत्रीय मांग है जिसको हम एग्जामिनेशन प्रशासन के सामने रख रहे हैं. जिसमें जल्द से जल्द प्रथम सेमेस्टर का परिणाम घोषित होना चाहिए. क्योंकि नियमित और NCWEB का रिजल्ट घोषित हुए 2 हफ्ते से अधिक हो गए वहीं दूसरी तरफ SOL के परिणाम का अभी तक कोई सूचना नहीं है. जबकि दूसरे सेमेस्टर के इंटरनल भी हो गए और 18 से परीक्षा है. हमारी दूसरी मांग है कि छठवीं सेमेस्टर के परिणाम भी जल्दी घोषित किए जाए.
छात्रों की मांग- जल्द प्रवेश पत्र उपलब्ध कराया जाए
राज आनंद ने आगे कहा कि, अधिकतम विश्वविद्यालय में पीजी दाखिला शुरू हो गया है और छात्रों को उनमें प्रवेश लेना है और SOL के रिजल्ट आने की अभी तक कोई सूचना नहीं है. तीसरी मांग में पिछले कुछ समय से रिजल्ट में गलत तरीके से जो विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं. उन्हें पुनः परीक्षा और अनुपस्थित कह दिया जा रहा है जिसे ठीक करवाने के लिए छात्रों द्वारा अपने परीक्षा केंद्र पर जाकर अपनी उपस्थिति सूची खुद लानी होती है. जिसकी वजह से उन्हें अनेक मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इसलिए इस विषय पर ध्यान दिया जाए. इसके अलावा प्रवेश पत्र केवल 3–4 दिन पहले निकलते है. अभी 18 से द्वितीय सेमेस्टर के एग्जाम है लेकिन प्रवेश पत्र की कोई सूचना नहीं है. प्रवेश पत्र में देरी होने की वजह से कई अव्यवस्थाएं होती हैं. इसलिए जल्द से जल्द प्रवेश पत्र उपलब्ध कराया जाए.
एग्जामिनेशन डिपार्टमेंट कर रहा है मनमानी
पाँचवी मांग में SOL के अलग एग्जाम डिपार्टमेंट तय करने की बात रखी है. और यह हमारी सबसे प्रमुख मांग है. दिल्ली विश्वविद्यालय से लगभग दोगुने छात्र होने के बाद भी SOL का कोई एग्जामिनेशन डिपार्टमेंट नही है. जब भी कोई समस्या होती है SOL प्रशासन और एग्जामिनेशन डिपार्टमेंट एक दूसरे की गलती बताकर विद्यार्थी को घुमाते रहते है. छठवीं प्रमुख बात में तकनीकी समस्या को दुरुस्त करने की मांग है. अभी द्वितीय सेमेस्टर के इंटरनल असेसमेंट ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत चल रहे है जिसमें रोज़ ही तकनीकी समस्या आ रही है और इसकी वजह से कई छात्रों का एसेसमेंट या तो छूट रहा है या पूरा नहीं हो पा रहा. और अंतिम हमारी यही मांग है कि छठवीं सेमेस्टर में फेल विद्यार्थियों से दूसरा एग्जाम कराया जाए क्योंकि अधिकतर SOL के छात्र दूसरे परीक्षा की तैयारी करते है उसका ध्यान रखते हुए की उनका अटेंप्ट छूटे ना . इसलिए फेल हुए विद्यार्थियों के लिए स्पेशल एग्जाम देने जैसे अवसर की भी व्यवस्था निर्धारित की जाए.
आंदोलन करेंगे छात्र
इसके अलावा प्रदर्शन कर रहे छात्रों की तरफ से दिल्ली विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में ओएसडी अजय अरोड़ा को ज्ञापन सौंपा गया है . जिसके बाद उन्होंने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को आश्वासन दिया गया है कि जल्द से जल्द सभी मांगों पर विचार कर समस्या का निदान किया जाएगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























