सौरभ भारद्वाज के घर ED रेड पर अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान, 'AAP के पीछे पड़ गई है मोदी सरकार'
Saurabh Bharadwaj ED Raid: ईडी ने 26 अगस्त को AAP नेता सौरभ भारद्वाज और अन्य से जुड़े 13 ठिकानों पर धन शोधन मामले में छापेमारी की. आप ने इसे मोदी सरकार द्वारा एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप बताया.

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार (26 अगस्त) को आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) के घर समेत 13 स्थानों पर छापेमारी की. ये कार्रवाई अस्पताल निर्माण घोटाले से जुड़ी बताई जा रही है और दिल्ली-NCR के विभिन्न इलाकों में की गई.
वहीं इस पर राजनीतिक प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है. AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि AAP इस तरह की रेडों से डरने वाली नहीं है.
मोदी सरकार AAP के पीछे पड़ गई है- अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और 'आप' संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस कार्रवाई को मोदी सरकार का एजेंसियों का दुरुपयोग बताया. उन्होंने कहा, "सौरभ भारद्वाज के घर ईडी की रेड मोदी सरकार द्वारा एजेंसीज के दुरुपयोग का एक और मामला है. 'आप' को इसलिए टारगेट किया जा रहा है क्योंकि हम गलत नीतियों और भ्रष्टाचार के खिलाफ सबसे मुखर आवाज हैं." उन्होंने दावा किया कि बीजेपी इन रेड्स से हमें डरा नहीं सकती.
सौरभ भारद्वाज के घर ED की रेड मोदी सरकार द्वारा एजेंसीज के दुरुपयोग का एक और मामला है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 26, 2025
मोदी सरकार आम आदमी पार्टी के पीछे पड़ गई है। जिस तरह “आप” को टारगेट किया जा रहा है, ऐसे इतिहास में किसी पार्टी को नहीं किया गया।
“आप” को इसलिए टारगेट किया जा रहा है क्योंकि मोदी सरकार की…
'आप' का रुख और राजनीतिक संदेश
'आप' नेताओं ने कहा है कि पार्टी इस तरह की रेड से डरने वाली नहीं है और देशहित में भ्रष्टाचार व गलत नीतियों के खिलाफ आवाज उठाती रहेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार विपक्षी दलों को कमजोर करने के लिए ईडी जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है. हालांकि ईडी का कहना है कि यह कार्रवाई सिर्फ जांच के लिए है और सबूतों के आधार पर आगे कदम उठाए जाएंगे.
ईडी की कार्रवाई और जांच का दायरा
ईडी ने यह सर्च ऑपरेशन मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम, 2002 (PMLA) की धारा 17 के तहत किया है. ईडी ने बताया कि जांच के तहत 13 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. इसमें सौरभ भारद्वाज का निवास भी शामिल है. एजेंसी को शक है कि अस्पताल निर्माण से जुड़े कॉन्ट्रैक्ट में वित्तीय अनियमितताएं हुई हैं. इस केस को लेकर पहले भी कई दस्तावेज और सबूत जुटाए जा चुके हैं, लेकिन अब ईडी नए लिंक तलाश रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















