राज्यसभा में संजय सिंह ने PM मोदी का जिक्र करते हुए ऐसा क्या कहा, बीच में खड़ी हो गईं जया बच्चन
Sanjay Singh News: ऑपरेशन सिंदूर पर राज्यसभा में जब संजय सिंह अपनी बात रख रहे थे, जया बच्चन बीच में खड़ी हो गईं. आखिर संजय सिंह ने ऐसा क्या कह दिया?

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह मंगलवार (29 जुलाई) को राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी बात रख रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 24 अप्रैल को बिहार के चुनाव प्रचार में गए. प्रधानमंत्री 1 मई महाराष्ट्र, केरल और आंध्र प्रदेश में उद्धाटन करने गए. प्रधानमंत्री फिल्मी सितारों को संबोधित करने गए लेकिन जो लोग पहलगाम में मारे गए थे उनकी पीड़ा जानने के लिए नहीं गए. इस पर पीठासीन घनश्याम तिवारी ने संजय सिंह से कहा कि जया बच्चन कह रही हैं कि आप गलत बोल रहे हो. इसके बाद सपा सांसद जया बच्चन खड़ी हुईं और कहा कि 'फिल्म सितारे जो आपने कहा न, वो जिस तरह से आपने कहा, कुछ डेरोगेटरी लगा. यही मेरा उद्देश्य था.'
जया बच्चन की टिप्पणी पर क्या बोले संजय सिंह?
जया बच्चन के इतना कहने के बाद संजय सिंह बोले, "मैं ये नहीं कह रहा हूं कि फिल्म सितारों को आपने (प्रधानमंत्री) संबोधित किया या किसी कार्यक्रम में गए. लेकिन आपकी पहली प्राथमिकता भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर क्या थी. सवाल ये है. पहली प्राथमिकता थी देश में आते, बिहार का चुनाव छोड़ते और पहलगाम जाते. पहले आप उस घटनास्थल पर जाते, हमारा सवाल ये है."
संजय सिंह का तंज- प्रधानमंत्री अवतार हैं
आप सांसद ने आगे कहा, "प्रधानमंत्री अवतार हैं. वो अदृश्य रहकर भी कहीं मौजूद हो सकते हैं. उनको शारीरिक रूप से आना नहीं होता, वो प्रकट हो जाते हैं. वो नॉन बायोलॉजिकल हैं. प्रधानमंत्री 18-18 घंटे काम करते हैं, दो घंटों के लिए भी दोनों सदनों में क्यों नहीं हैं, ये सवाल हमलोग पूछना चाहते हैं."
संजय सिंह ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए ये भी कहा, "आपके पास दोस्तों के ऊपर लुटाने के लिए लाखों-हजारों करोड़ रुपये हैं. लेकिन सेना के जवान को आपने अग्निवीर बनाकर चार साल की योजना में उनको जवान बना दिया. उनको तनख्वाह देने के लिए आपके पास पैसा नहीं हैं. पैरा मिलिट्री के जवानों के पेंशन और शहीद का दर्जा देने के लिए पैसा नहीं है आपके पास?
Source: IOCL























