दिल्ली में भी BJP का राजस्थान और मध्य प्रदेश वाला फॉर्मूला, सियासी संदेश भी दिया
Delhi CM Announcement: 2023 में जब एमपी और राजस्थान में चुनाव हुए तो सीएम के चेहरे पर बीजेपी ने सबको चौंका दिया था. अब दिल्ली में भी बीजेपी ने वैसे ही सीएम नाम पर मुहर लगाई.

Delhi New CM: दिल्ली में बीजेपी ने करीब 10 दिनों से चल रहे सवालों पर विराम लगाते हुए सीएम के चेहरे की घोषणा कर दी है. शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता के नाम पर बीजेपी के विधायक दल की बैठक में बुधवार (19 फरवरी) को मुहर लगा दी गई. सीएम का नाम चौंकाने वाला ही रहा क्योंकि रेस में कई नाम आगे चल रहे थे. इससे जाहिर हो रहा है कि बीजेपी ने अपने मध्य प्रदेश और राजस्थान के फॉर्मूले को ही दिल्ली में भी लागू किया है.
बीजेपी ने दिया सियासी संदेश
महिला सीएम चुनकर बीजेपी ने सियासी संदेश भी दिया है. बीजेपी या एनडीए शासित किसी भी राज्य में महिला सीएम नहीं थीं. ऐसे में दिल्ली में महिला को सत्ता के शीर्ष पर बैठाकर बीजेपी ने आधी आबादी को साधा है. दिल्ली में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर बीजेपी को वोट भी किया.
बीजेपी ने विधानसभा की 70 में से 48 सीटें जीत लीं. इसके साथ ही इसके सरकार बनाने का रास्ता साफ हुआ. 8 फरवरी को आए नतीजे के बाद से ही यह सवाल किया जाने लगा कि बीजेपी सीएम किसे बनाएगी. प्रवेश वर्मा, मनजिंदर सिंह सिरसा, रेखा गुप्ता, विजेंद्र गुप्ता, अजय महावर, जितेंद्र महाजन और आशीष सूद के नाम बारी-बारी से सामने आ रहे थे. सभी के दावेदारी की अपनी-अपनी वजह थी. कोई लंबे समय से विधायक था तो कोई बीजेपी का बडा़ और अनुभवी नेता था.
2023 में बीजेपी ने ऐसे सबको चौंकाया था
नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को चुनाव हराने के कारण प्रवेश वर्मा के नाम पर सबसे ज्यादा चर्चा चल रही थी कि पार्टी उन्हें इस सफलता के कारण सीएम बना सकती है. हालांकि बीजेपी ने मध्य प्रदेश और राजस्थान के अपने मॉडल को यहां भी लागू कर दिया. मध्य प्रदेश और राजस्थान में 2023 में चुनाव कराए गए थे. मध्य़ प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान तो राजस्थान में वसुंधरा राजे का नाम सबसे आगे था लेकिन इन दोनों की जगह वैसे नेता को चुना गया जिनके नाम की किसी ने चर्चा तक नहीं सुनी थी.
रामलीला मैदान में होगा शपथ ग्रहण
सीएम के नाम की घोषणा होते ही अब 20 फरवरी का इंतजार है जब 12.30 बजे शपथ ग्रहण का कार्यक्रम होगा. शपथ ग्रहण दिल्ली के रामलीला मैदान में होना है. शपथ ग्रहण में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय कैबिनेट के सदस्य, बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और एनडीए के सहयोगी दल के नेता शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें- दिल्ली के सराय रोहिल्ला में खौफनाक वारदात, झोलाछाप डॉक्टर ने घातक इंजेक्शन लगाकर ले ली जान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























