Noida Supertech Twin Tower: ट्विन टावर को गिराने से पहले लगेंगे CCTV कैमरे, पिलर्स के सुराख में डाले जाएंगे विस्फोटक
Supertech Twin Tower Demolished: नोएडा सेक्टर 93ए में बने सुपरटेक ट्विन टावर को 21 अगस्त के दिन गिराया जाएगा. ट्विन टावर को गिराने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है.

Noida News: नोएडा सेक्टर 93ए में बने सुपरटेक ट्विन टावर को 21 अगस्त के दिन गिराया जाएगा. ट्विन टावर को गिराने कि पूरी तैयारी हो चुकी है. 19 जुलाई यानी आज नोएडा प्राधिकरण और टावर गिराने वाली एडिफिस कंपनी के बीच अहम बैठक हुई जिसमें टावर को गिराने का कितना काम हुआ है और क्या-क्या अहम बिंदु हैं जिनको ध्यान में रख कर टावर गिराया जाएगा. इसको लेकर एडिफिस ने रिपोर्ट सौंपी. इस बैठक में बताया गया कि 21 अगस्त के दिन दोपहर 2:30 बजे ट्विन टावर को गिराया जाएगा.
बैठक में रेजीडेन्ट वेलफेयर ने अपनी परेशानी बताई
बैठक में टावर गिराने वाली कंपनी, नोएडा प्राधिकरण के साथ दोनों रेजीडेन्ट वैलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, अग्निशमन विभाग ने हिस्सा लिया. जिसमें रेजीडेन्ट वेलफेयर ने अपनी परेशानियां बताई जिनको देखते हुए प्राधिकरण ने भी कई अहम फैसले लिए हैं. बैठक में एडिफिस कंपनी ने बताया कि हर टावर के 11 प्राईमरी और 7 सेकेन्ड्री फ्लोर पर बने पिलर्स में ड्रिलिंग के जरिए होल कर दिये गए है. इसके अलावा पिलर्स पर जीओ फाईबर क्लॉथ रैपिंग की जा चुकी है. सिर्फ 9 पिलर्स ऐसे बचे है, जिनमें रैपिंग का काम अगले 3 दिनों में खत्म किया जाएगा.
प्लास्टिक शीट से टावर होगा कवर
टावर गिराने के बाद जो धूल उड़ेगी उससे लॉन को बचाने के लिए प्लास्टिक शीट से कवर किया जाएगा. इस काम पर 31 जुलाई तक कार्य योजना तैयार कर ली जाएगी. 2 अगस्त से 20 अगस्त तक अलग- अलग फ्लोर पर बने पिलर्स में किए गए होल्स में विस्फोटक सामग्री रखी जायेगी. इस दौरान एडिफिस कंपनी के कर्मचारियों के अलावा कोई परिसर में नहीं घुस सकेगा. नोएडा प्राधिकरण कि सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने निर्देश दिए हैं कि टावर में विस्फोटक रखे जाने की अवधि में ट्विन टावर्स के परिसर की निगरानी करने के लिए 31 जुलाई तक सीसीटीवी कैमरे लगा दिए जाएंगे.
साथ ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और नोएडा प्राधिकरण ने तय किया है कि ब्लास्ट के वक्त के इम्राल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज को धूल से बचाने के लिए 31 जुलाई तक आयरन शीट की ऊंचाई तय करके उसे लगा दिया जाएगा. एडिफिस इंजीनियरिंग ने बताया कि उन्होंने पुलिस विभाग से एनओसी लेने के लिए सभी डॉक्यूमेंट जमा कर दिए हैं और इसी हफ्ते एनओसी मिलने की संभावना भी है. इसके अलावा इसी हफ्ते एनडीआरएफ के साथ भी एक बैठक की जाएगी जिसमें टावर गिराने पर सुरक्षा के तमाम पहलुओं पर चर्चा की जाएगी.
New Delhi: DU के पास ड्रग्स बेचने के आरोप में मॉडल और उसकी प्रेमिका गिरफ्तार, 1 करोड़ की चरस जब्त
Source: IOCL





















