Covid Impact: नए साल पर मुरथल के पराठों का स्वाद लेने का है प्लान तो जान लीजिए ये जरूरी बात
सोनीपत में मुरथल के ढाबों के पराठे देश भर में मशहूर हैं, लेकिन अगर आपको यह पराठे खाने हैं तो नियमों की पालना भी जरूर करनी होगी.

Murthal Paratha Lover Pay Attention: नए साल के जश्न पर ओमिक्रोन को लेकर जहां सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी है, वहीं प्रशासन की सख्ती भी अब देखने को मिल रही है. दरअसल हर बार की मुरथल के ढाबों पर इस बार जश्न मनाने वालों की नजर रहेगी, अब इसी के चलते मुरथल ढाबा मालिकों ने भी विशेष तैयारियां कर ली है. ढाबों के बाहर बैनर लगा दिए गए हैं कि मास्क और कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज जरूरी है. यानी अगर आपको मुरथल के ढाबों पर खाना खाना है तो दोनों डोज के सर्टिफिकेट के साथ और मास्क लगाकर ही जाना होगा.
बिना मास्क और वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के नहीं मिलेगी एंट्री
सोनीपत में मुरथल के ढाबों के पराठे देश भर में मशहूर हैं, लेकिन अगर आपको यह पराठे खाने हैं तो नियमों की पालना भी जरूर करनी होगी. जानकारी के मुताबिक ढाबों के बाहर पोस्टर लगा दिए गए हैं कि मास्क और दोनों डोज जरूरी तभी आपको ढाबों पर बैठने की इजाजत दी जाएगी. वहीं ढाबों के बाहर मेन गेट पर एक कर्मचारी की ड्यूटी लगा दी गई है, जो सभी आने वालों से उनके कोरोना वैक्सीनेशन के सर्टिफिकेटके बारे में पूछ रहा है. एक ढाबे के मैनेजर ने जानकारी दी कि उन्होंने अपनी तरफ से तैयारियां पूरी कर ली हैं, ढाबों के बाहर बैनर लगवा दिए गए हैं कि मास्क और दोनों डोज का सर्टिफिकेट जरूरी है, साथ ही एक कर्मचारी सर्टिफिकेट भी चेक कर रहा है, इसके बिना हम ढाबे के अंदर किसी को आने नहीं दे रहे हैं.
डीसी ने बताया किसी भी तरह की पार्टी है बैन
पूरे मामले में सोनीपत डीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि वह ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए प्रशासन की सख्ती जारी कर दी गई है. इसी क्रम में मुरथल के ढाबों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात की जाएगी ताकि वहां पर भीड़ इकट्ठी ना हो. वहीं डीसी ने जानकारी दी है कि न्यू ईयर पर किसी भी तरह की पार्टी पर पूर्ण तरह बैन है.
यह भी पढ़ें-
'ओमिक्रोन की सुनामी' के बीच राहत की खबर, रेजिडेंट डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म करने का एलान किया
Source: IOCL





















