MCD Results 2022 Highlights: बीजेपी का चक्रव्यूह तोड़ एमसीडी में AAP ने लहराया परचम, 134 सीटों पर दर्ज की जीत
Delhi MCD Election Results 2022 Highlights: एमसीड चुनाव में 1349 उम्मीदवार मैदान में थे और इन सभी की किस्मत का फैसला आज हो गया है. एमसीडी चुनाव में आप ने बहुमत का आंकड़ा पार करते हुए जीत दर्ज की है.

Background
Delhi MCD Results 2022 Highlights: दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए 4 दिसंबर को वोटिंग हुई थी और इस चुनाव के नतीजे आ गए हैं. एमसीडी के चुनावी दंगल के लिए 1349 उम्मीदवार मैदान में थे. इन सभी की किस्मत का फैसला आज हो गया है. पिछले 15 सालों से एमसीडी में काबिज बीजेपी को आप ने इस चुनाव में हरा दिया है.
दिल्ली के तीन नगर निगमों को इस साल 2022 में केंद्र द्वारा एकीकृत किया गया था जिससे वार्डों की संख्या घट गई थी. एमसीडी के तीनों निगमों में पहले वार्डों की कुल संख्या 272 थी लेकिन अब परसीमन होने के बाद वार्ड घटे और एमसीडी में 250 वार्डों पर चुनाव हुआ. एमसीडी के 250 वार्डों के लिए आप और बीजेपी ने 250 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे, जबकि कांग्रेस के 247 उम्मीदवार चुनावी मैदान थे. इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या 382 और अन्य राजनीतिक दलों में, बसपा ने 132 वार्डों पर, एनसीपी ने 26 पर, जनता दल (यूनाइटेड) ने 22 वार्ड पर चुनाव लड़ा.
जानें क्या कहते हैं एग्जिट पोल
एमसीडी के एग्जिट पोल की बात की जाए तो एक्सिस माय इंडिया पोल के मुताबिक आप को 149-171 सीटें, बीजेपी को 69-91 और कांग्रेस को महज 3 से 7 सीटें मिलने का अनुमान हैं. वहीं जन की बात के एग्जिट पोल के अनुसार आप को 159 से 175 सीटें, बीजेपी को 70 से 92 और कांग्रेस को महज 4 से 7 सीटें ही मिल रही हैं.
एमसीडी चुनाव के लिए 13638 मतदान केंद्रों पर हुई वोटिंग
साल 2022 के एमसीडी चुनाव के लिए राजधानी में 13638 मतदान केंद्र बनाए गए थे. इस चुनाव में करीब 50 फीसदी मतदान हुआ था. जिसमें सबसे अधिक मतदान प्रतिशत वार्ड नंबर 5 बख्तावरपुर में 65.72 फीसदी और सबसे कम वार्ड नंबर 145 एंड्रयूज गंज में 33.74 फीसदी दर्ज किया गया. साल 2017 के एमसीडी चुनाव में बीजेपी ने 270 वार्डों में से 181 पर जीत हासिल की थी. आप ने 48 वार्ड और कांग्रेस ने 27 वार्ड पर जीत दर्ज की थी और इस चुनाव में 53 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था.
MCD में आप ने BJP को सत्ता से उखाड़ फेंका है- राघव चड्ढा
दिल्ली नगर निगम में मिली आप की जीत के बाद आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि एमसीडी में AAP ने बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंका है. ये चुनाव नतीजे कहीं न कहीं देश में राष्ट्रीय राजनीति के बारे में संकेत देते हैं. जो आप बनाम BJP बनती जा रही है, केजरीवाल बनाम मोदी बनती जा रही है.
Delhi MCD Election Counting Live: प्रधानमंत्री का आशीर्वाद और केंद्र का सहयोग भी चाहिए- सीएम केजरीवाल
एमसीडी में आप की जीत के बाद दिल्लीवासियों को संबोधित करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जितने उम्मीदवार जीते, सबको बधाई, बीजेपी-कांग्रेस वालों को भी बधाई. जो हारे, मायूस मत होना, दिल्ली की सफाई में आपका भी योगदान होगा. बस राजनीति हो गई, अब सभी को मिलकर काम करना है. प्रधानमंत्री का आशीर्वाद और केंद्र का सहयोग भी चाहिए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























