भारतीय यूथ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमित मालवीय पर निशाना
Youth Congress Protest: भारतीय युवा कांग्रेस ने बुधवार को अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा के नेतृत्व में विदेश मंत्री एस. जयशंकर और अमित मालवीय के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसमें कार्यकर्ता शामिल हुए.

Indian Youth Congress Protest: भारतीय युवा कांग्रेस ने बुधवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर के खिलाफ और भाजपा IT सेल के प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शन में दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा ने कहा, ''विदेश मंत्री एस. जयशंकर और भाजपा IT सेल के प्रमुख अमित मालवीय को हम निशान–ए–पाकिस्तान के चिह्न से नवाजना चाहते हैं. ये पाकिस्तान के मुखबिरों के रूप में कार्य कर रहे हैं. इसलिए हम इन दोनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए एकत्रित हुए हैं''.
'सच्चाई की लड़ाई अब सड़कों पर लड़ी जाएगी'
दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा ने कहा कि हम इस प्रदर्शन के माध्यम से इनकी गिरफ्तारी की मांग करते हैं क्योंकि झूठ और नफरत बेचने वाले इन सौदागरों की जगह अब जेल में है.उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व को बदनाम करने की साजिशों के खिलाफ हम चुप नहीं बैठेंगे. सच्चाई की लड़ाई अब सड़कों पर लड़ी जाएगी.
इस दौरान प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के साथियों ने सांकेतिक रूप में गधे पर अमित मालवीय की सवारी निकाली. कुछ लोग विदेश मंत्री जयशंकर और अमित मालवीय के मुखौटे पहनकर प्रदर्शन के लिये पहुंचे थे. हालांकि सभी प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने यूथ कांग्रेस की दफ़्तर के मेन गेट पर ही बैरिकेड लगाकर रोक दिया और इसके आगे जाने की किसी को इजाजत नहीं दी. '
इसे भी पढे़ं: दिल्ली-NCR में तेज आंधी-बारिश के साथ गिरे ओले, मेट्रो पर असर, ट्रैफिक जाम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















