दिल्ली में होली से पहले अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अभियान, नाबालिग समेत पांच तस्कर गिरफ्तार
Delhi News: रंगों के त्योहार होली से पहले दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अवैध शराब का जखीरा बरामद कर पांच तस्करों को धर दबोचा. तस्करों में एक नाबालिग भी शामिल है.

Holi 2025: दिल्ली पुलिस ने होली से पहले अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. दक्षिणी दिल्ली में पुलिस ने अवैध शराब की खेप को जब्त किया है. कार्रवाई के दौरान नाबालिग समेत 5 शराब तस्कर पकड़े गए. आरोपियों की पहचान 24 वर्षीय देवेंद्र उर्फ देव, 22 वर्षीय विक्की, 20 वर्षीय दिविज आर्य और 34 वर्षीय कृष्ण के रूप में हुई है. पकड़े गए आरोपी संगम विहार, फरीदाबाद और मेरठ के रहने वाले हैं. पुलिस ने 4342 क्वार्टर अवैध शराब, 180 बीयर की बोतलें, स्कूटी और मोटरसाइकिल बरामद किए हैं.
डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि अवैध शराब और जुए के संगठित अपराध पर शिकंजा कसने की तैयारी जोरदार तरीके से की गई है. तिगड़ी थाने के हेड कॉन्स्टेबल दयानंद, मुकेश, रोहित भाटी, कुलदीप, राम अवतार, राजन, कांस्टेबल महेश, अवनीश और हरी मोहन की टीम को एक्टिव कर दिया गया है. सूत्रों से जानकारी मिलने के बाद ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है. डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि 12 मार्च की सुबह 4 बजे पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई थी.
अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अभियान
संगम विहार के पास गश्ती टीम की नजर बाइक सवार पर पड़ी. बाइक पर शख्स संदिग्ध हालत में शराब का कार्टन ले जा रहा था. पुलिस ने संदिग्ध को रोकने की कोशिश. रुकने के बजाय संदिग्ध भागने लगा. गश्ती टीम ने फुर्ती दिखाते हुए धर-दबोचा. पूछताछ में आरोपी की पहचान देवेंद्र उर्फ देव के रूप में हुई. कार्टन की तलाशी लेने पर शराब की खेप बरामद हुई.
नाबालिग समेत कुल पांच तस्कर गिरफ्तार
पूछताछ में खुलासा हुआ कि शराब भंडारण का अड्डा तिगड़ी है. तिगड़ी से शराब की सप्लाई की जाती है. आरोपी के खुलासे पर पुलिस ने छापा मारकर 4142 क्वार्टर शराब और 180 बीयर की बोतलें जब्त कर लीं. कार्रवाई के दौरान चार अन्य साथी भी दबोच लिए गए. उन्होंने शराब को लेकर भागने का प्रयास किया था. पुलिस के आगे तस्करों की कोशिश नाकाम हो गई. आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- Watch: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का ये अंदाज, '2025 की होली स्पेशल है भाई रे, तभी तो...'
Source: IOCL





















