Delhi Air Pollutuon: गोपाल राय ने प्रदूषण को लेकर BJP पर कसा तंज, कहा-'अब तो झूठ बोलना बंद कर दो'
Delhi Air Pollutuon: दिल्ली आप के प्रभारी गोपाल राय के मुताबिक नॉर्थ इंडिया और दिल्ली में सर्दियों के साथ प्रदूषण आता है. इस बार दशहरा के बाद भी वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी से बाहर है.
Gopal Rai On Delhi Pollution: दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण को लेकर रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि शनिवार (12 अक्टूबर) को केंद्र सरकार की केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण कमेटी ने एक आंकड़े जारी कर बताया है कि दिल्ली में पिछले दो साल से लगातार प्रदूषण कम हुआ है.
गोपाल राय के मुताबिक नॉर्थ इंडिया और दिल्ली में सर्दियों के साथ प्रदूषण आता है, लेकिन इस बार दशहरा के बाद भी AQI पुअर से बाहर है. जबकि बीते 10 दिनों के दौरान दिल्ली में बारिश नहीं हुई है.
कल केंद्र सरकार की केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण कमिटी ने एक आंकड़े को जारी करते हुए बताया है कि दिल्ली में पिछले 2 साल से लगातार प्रदूषण कम हुआ है।
— AAP (@AamAadmiParty) October 13, 2024
मैं BJP के नेताओं से कहना चाहूंगा कि वह अपने नेता, पर्यावरण मंत्री और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से पता करे लें और दिल्ली में प्रदूषण को… pic.twitter.com/okyNikkx8b
'200 दिनों तक रहा AQI संतोषजनक'
उन्होंने कहा कि साल बिना लॉकडाउन के 200 दिनों तक वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक रहा है. ये दिल्ली के लोगों की उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि प्रदूषण कम होना दिल्ली सरकार के अब तक के प्रयासों का नतीजा है. गोपाल राय ने आगे कहा कि मैं BJP के नेताओं से कहना चाहूंगा कि वह अपने नेता, पर्यावरण मंत्री और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से पता करे लें और दिल्ली में प्रदूषण को लेकर झूठ बोलना बंद करें.
प्रदूषण को रोकने में बारिश की भूमिका अहम
उन्होंने ये भी कहा कि इस बार दिल्ली में प्रदूषण को कम करने में बारिश का बेहद महत्वपूर्ण योगदान रहा. हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि दिवाली के बाद जब प्रदूषण काफी बढ़ जाती है तो इससे निजात पाने के लिए आर्टिफिशियल रेन (कृत्रिम वर्षा) स्थिति को काबू करने की दिशा में एक कारगर कदम साबित होगा.
'दिल्ली वालों की समस्या बंगला विवादों से...', सियासी दलों के नेताओं को पवन खेड़ा की नसीहत