Delhi Crime News: तिलक नगर इलाके में गोलीबारी, 2 गंभीर रूप से घायल, हमलावर मौके से फरार
Delhi Crime: तिलक नगर थाना पुलिस घटना के बाद से हमलावरों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है. अभी हमलावर पुलिस की पहुंच से दूर हैं.

Delhi News: पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर इलाके में दो लोगों को गोली मार दी गई. घायलों की पहचान दिग्विजय उर्फ साजन और विकास उर्फ विक्की के रूप में हुई है. घायलों के अस्पताल में उपचार जारी है. दूसरी तरफ गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद लोकल थाना पुलिस ने मौके का मुआयना कर हमलावरों तक पहुंचने के फिराक में जगह-जगह छापेमारी कर रही है. घटना के बाद घायलों को पास के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है. आरोपियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं. हालांकि, अभी तक पुलिस की पहुंच से दूर हैं.
Delhi Air Pollution: दिल्ली की जहरीली हवा अभी नहीं छोड़ेगी पीछा, औसत AQI 398, जाने अगले 2 दिनों हाल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















