Delhi Building Collapse: दिल्ली के वेलकम में बड़ा हादसा, दो मंजिला इमारत गिरने से 2 की मौत, AIMIM ने की ये मांग
Delhi Welcome Building Collapse: डीसीपी जॉय टिर्की ने बताया कि रात में लगभग 2 बजकर 16 मिनट पर वेलकम के कबीर नगर में दो मंजिला पुरानी निर्माणाधीन इमारत गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई.

Delhi News: दिल्ली के वेलकम में एक दो मंजिला पुरानी निर्माणाधीन इमारत गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. उत्तर पूर्व दिल्ली डीसीपी जॉय टिर्की ने बताया कि रात में लगभग 2 बजकर 16 मिनट पर वेलकम के कबीर नगर (Kabir Nagar) में दो मंजिला पुरानी निर्माणाधीन इमारत के गिरने की सूचना मिली. इमारत गिरने इस घटना में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल है.
घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जीटीबी अस्पताल के डॉक्टरों ने दो मजदूरों अरशद (30) और तौहीद (20) को तत्काल मृत घोषित कर दिया. एक अन्य रेहान (22) की हालत गंभीर है और उसका इलाज किया जा रहा है. उत्तर पूर्व दिल्ली डीसीपी जॉय टिर्की ने कहा कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. आगे की जांच जारी है.
#WATCH | Delhi: At around 2:16 am, a call was received regarding the collapse of a two-storey, old construction building in Kabir Nagar, Welcome. Two workers Arshad (30) and Tauhid (20) were declared dead at GTB Hospital while another worker Rehan (22) is critical and is being… pic.twitter.com/2Zjw6WmgMo
— ANI (@ANI) March 21, 2024
तीन मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला
दिल्ली फायर सेवा विभाग के अफसर अनूप ने बताया कि सूचना मिलते ही फायरकर्मियों को मौके के लिए रवाना कर दिया गया था. फायरकर्मियों ने मौके पर पहुंचते ही बचाव कार्य शुरू कर दिया था. फायर सेवा विभाग के कर्मचारियों ने भवन के मलबे में दबे तीन मजदूरों को बाहर निकाला.
VIDEO | Delhi building collapse: "We don't want to do politics over the incident. However, people have died, so action must be taken against those responsible for it," says Shoaib Jamai (@shoaibJamei), AIMIM Delhi state president.#DelhiBuildingCollapse #DelhiNews pic.twitter.com/RoP3pkUGdF
— Press Trust of India (@PTI_News) March 21, 2024
दोषियों के खिलाफ हो कार्रवाई
दिल्ली एआईएमआईएम के अध्यक्ष शोएब जमई ने वेलकम इलाके के कबीर नगर में दो मंजिला इमारत गिरने की घटना पर कहा, "हम इस घटना पर राजनीति नहीं करना चाहते. हालांकि, कुछ लोग मारे गए हैं. इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए."
Source: IOCL





















