Delhi Weather Today: दिल्ली में आज छाए रहेंगे बादल! तेज रफ्तार से चलेंगी ठंडी हवाएं, जानें- अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?
Delhi Weather Forecast: मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तक रह सकता है.

Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को दिनभर 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली तेज हवाओं ने लोगों को गर्मी से कुछ राहत दिलाई हैं. साथ ही अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. वहीं आज बुधवार (5 मार्च) को भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है.
मौसम विभाग के अनुसार, आज आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. जबकि 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तक रह सकता है. मंगलवार को सुबह के समय तेज हवाएं चलीं. इसकी वजह से अधिकतम तापमान कम होकर 27.5 डिग्री पर आ गया. यह सामान्य से 0.1 डिग्री अधिक रहा.
वहीं न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री रहा. यह सामान्य से 2.2 डिग्री अधिक रहा. हवा में नमी का स्तर 29 से 78 प्रतिशत रहा. जबकि सोमवार को अधिकतम तापमान 31.1 डिग्री था. यानी तेज हवाओं के असर से इसमें करीब चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.2 डिग्री अधिक 15.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
10 मार्च तक कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, 6 से 10 मार्च तक तापमान में लगातार इजाफा होगा. 6 मार्च को आसमान साफ रहेगा. 7 से 10 मार्च तक आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इस दौरान अधिकतम तापमान 28 से 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 से 18 डिग्री तक रह सकता है. स्काईमेट के अनुसार, इस हफ्ते राजधानी में बारिश की संभावना नहीं है. इससे दिन और रात के तापमान में इजाफा होगा.
AQI संतोषजनक
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली की हवा साफ रही. एक्यूआई 148 या मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया. एनसीआर के शहरों में भी यह संतोषजनक से मध्यम श्रेणी में रहा. वहीं आने वाले दिनों में इसमें बढ़ोतरी की कोई संभावना नहीं है, इसीलिए दिल्ली एनसीआर से सभी ग्रैप के प्रतिबंध भी हटा दिए गए हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















