Delhi Weather Updates: सावधान! दिल्ली में अगले 2 दिन के लिए बारिश का अलर्ट, सर्दी फिर बरपाएगी कहर
Delhi Weather Updates: दिल्ली में रविवार और सोमवार को धूप खिलने से लोगों को ठंड से राहत मिली. मंगलवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 25 और 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

Delhi Weather Today: दिल्ली में सोमवार को धूप खिलने से लगातार दूसरे दिन गर्मी का अहसास कराने वाला साबित हुआ. आने वाले दिनों में बारिश और आंधी की संभावना है, जिससे तापमान में कमी का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली वालों को अभी ठंड से निश्चिंत होने की जरूरत नहीं है. आने वाले दिनों में एक बार फिर सर्दी का कहर देखने को मिल सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार की शाम और रात में धुंध और हल्का कोहरा भी छाए रहने की संभावना है. इस दौरान दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 25 और 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. 22 और 23 जनवरी को गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.
दिल्ली में बारिश के बाद अधिकतम और न्यूनतम तपामन में कमी आने के आसार हैं. न्यूनतम तापमान 11 से घटकर 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 से घटकर 19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है.
दिल्ली में सोमवार का दिन गर्म रहा और अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.8 डिग्री सेल्सियस अधिक था. राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में कोहरे की हल्की परत छाई रही.
औसत से 7 डिग्री ज्यादा तापमान
दिल्ली में 19 जनवरी को अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो छह वर्षों में सबसे गर्म जनवरी का दिन था. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, उस दिन दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग स्थित वेधशाला द्वारा दर्ज किया गया अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री अधिक था. दिल्ली में आखिरी बार जनवरी का अधिकतम तापमान 21 जनवरी 2019 को 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
ठंड में भी प्रदूषण से राहत नहीं
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार धूप खिलने के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' रही और 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 314 दर्ज किया गया. शून्य से 50 के बीच वायु एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को गंभीर श्रेणी में माना जाता है.
AAP विधायक नरेश बाल्यान ने लगाई जमानत की गुहार, HC ने दिल्ली पुलिस से मांगा जवाब
Source: IOCL





















