Delhi Weather Update: दिल्ली में रविवार को हो सकती है बारिश, सोमवार को भी आसमान में छाए रहेंगे बादल
Delhi Forecast: मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक रविवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है. रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 17 और 11 डिग्री के बीच रहने की संभावना है.

Delhi Rain Alert: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के लोगों को अभी ठंड से राहत नहीं मिलने वाली. शनिवार को सर्द हवा ने दिल्ली में ठिठुरन बढ़ाई. अब रविवार को दिल्ली के कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है. सोमवार को भी आसमान में बादल छाये रहेंगे. इससे दिल्ली का तापमान (Temperature) भी प्रभावित होगा. यहां पर ठंड बढ़ने के आसार हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
हवा की गुणवत्ता भी खराब श्रेणी में
इस बीच राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में आर्द्रता 89 से 51 फीसदी के बीच दर्ज की गई. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में शनिवार शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 236 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है. उल्लेखनीय है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई गंभीर माना जाता है.
मंगलवार को साफ रहेगा आसमान
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक रविवार को आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है. उन्होंने बताया कि रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 17 और 11 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. उन्होंने बताया कि दिल्ली में सोमवार को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे जबकि 31 जनवरी से तीन फरवरी तक आसमान साफ रहेगा. उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में तेज सतही हवा 25-35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. इससे आशंका जतायी जा रही है कि रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान पांच डिग्री नीचे गिर सकता है. इस कारण लोगों को फिलहाल ठंड का समना करना ही पड़ेगा. एहतियात के तौर पर बाहर निकलते समय लोगों को छाता भी अपने साथ रखना चाहिए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























