Delhi Weather: दिल्ली में उमस और गर्मी से लोगों का हाल बेहाल, कब मिलेगी राहत, क्या है IMD का अपडेट?
Delhi Weather Today: मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को दिल्ली में तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. NCR में गर्मी से राहत के संभावना नहीं है.

Delhi Weather News: दिल्ली और आसपास के शहरों में एक बार फिर मौसम में बदलाव के संकेत हैं. दिन के समय तेज धूप, उमस और तापमान में बढ़ोतरी से दिल्ली वालों का हाल बेहाल है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में इससे राहत की संभावना से इनकार किया है. दिल्ली में 13 जून तक तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है.
राष्ट्रीय राजधानी में रविवार (8 जून) को दिन के समय तेज हवाएं चलने की संभावना है. रविवार को दिल्ली में तापमान 41 डिग्री पार करने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. 9 और 10 जून को दिल्ली का तापमान 43 डिग्री पार करने की संभावना है. फिलहाल, मौसम विभाग ने दिल्ली में लू चलने की संभावना इनकार किया है. आईएमडी ने लोगों को गर्मी और उमस की चपेट में आने से बचने की सलाह दी है.
आया नगर में तापमान सबसे ज्यादा
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को दिल्ली में आया नगर में सबसे ज्यादा तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से 0.2 डिग्री कम है. शनिवार को न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 0.1 डिग्री कम है. शाम साढ़े पांच बजे सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 43 प्रतिशत था.
एक्यूआई फिर खराब
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम छह बजे 209 दर्ज किया गया जो 'खराब' श्रेणी में आता है. वायु प्रदूषण के बढ़ोतरी को देखते हुए ग्रैप की पहले चरण की पाबंदिया एनसीआर में लागू कर दी गई हैं. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























