Delhi Weather Today: 30 दिन की बारिश 3 दिन में हुई, IMD ने जारी किया एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के लिए तैयार रहने का अलर्ट
Today Weather in Delhi: गुरुवार सुबह के समय दिल्ली में जनवरी की तरह कोहरे का नजारा दिखा. आज आसमान में बादल छाए रहने के साथ बारिश की भी संभावना है.

Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में बुधवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहा. बारिश की वजह से निचले इलाकों में पानी भर गया और सड़कों पर यातायात प्रभावित हुआ. सफदरजंग मानक वेधशाला के मुताबिक सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े छह बजे के बीच 20.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. इस तरह मई के पहले तीन दिन में पूरे माह के कोटे को पूरा कर लिया. मई में औसतन 30.7 मिलीमीटर बारिश होती है. अभी तक 35.7 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है.
मई माह के पहले दिन यानी एक मई को 14.8 मिलीमीटर बारिश हुई थी. बुधवार शाम साढ़े पांच बजे तक 20.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. पालम में 11.8 मिमी, लोधी रोड में 24.6 मिमी, रिज में 14.6 मिमी, आयानगर में 13.8 मिमी, मुंगेशपुर में 31.5 मिमी, नरेला में 9.5 मिमी, पीतमपुरा में 55.5 मिमी और पूसा में 15.5 मिमी बारिश हुई. दिल्ली में बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव देखने को मिला और यातायात जाम हो गया. तेज हवाओं ने कुछ इलाकों में बिजली और इंटरनेट के तारों को तोड़ दिया. गुरुवार सुबह के समय दिल्ली में जनवरी की तरह कोहरे का नजारा दिखा. आज अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 20 डिग्री तापमान का पूर्वानुमान है. आज आसमान में बादल छाए रहने के साथ गरज के साथ बारिश की भी संभावना है.
अप्रैल में 2017 के बाद सबसे ज्यादा बारिश
आईएमडी के अधिकारियों ने शुक्रवार से नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण फिर से बारिश की संभावना जताई है. दिल्ली में एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण अप्रैल महीने में 20 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई, जो 2017 के बाद से उस महीने में सबसे अधिक है. बता दें कि मई 2017 में कुल 119 मिलीमीटर की बारिश हुई थी जो उससे पहले कई वर्षों में एक रिकार्ड रहा था. मई 2016 में 56.20 मिलीमीटर और मई 2009 में 52 मिलीमीटर बारिश हुई थी. इस बार मई में अच्छी बारिश होने से पानी का संकट बहुत हद तक कम हो गया है, वहीं आग की घटनाएं भी अभी तक नहीं हुई हैं.
यह भी पढ़ें: The Kerala Story: दिल्ली के जेएनयू में 'द केरल स्टोरी' की स्क्रीनिंग, SFI ने किया विरोध, हुआ हंगामा
Source: IOCL





















