दिल्ली: विकास नगर में नशे में धुत युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा, उतारे कपड़े
Delhi Vikaspuri Viral Video: पश्चिमी दिल्ली के विकास नगर में एक जोड़े का झगड़ा वायरल हो गया. नशे में धुत बताए जा रहे जोड़े के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि युवती ने भीड़ के सामने अपना टॉप उतार दिया.

अक्सर दिल्ली मेट्रो के झगड़े या विचित्र वीडियो की खबरें वायरल होती रहती हैं, लेकिन आज हम मेट्रो की नहीं बल्कि पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी स्थित विकास नगर इलाके की एक वायरल वीडियो के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. लगातार लोग उस वीडियो की बातें करने के साथ उसे तेजी से एक-दूसरे के साथ साझा भी कर रहे है. राजधानी दिल्ली के विकास नगर के भीड़भाड़ वाले साप्ताहिक बाजार के बीचों-बीच, एक युवा जोड़े के बीच हुआ झगड़ा एक ऐसे ड्रामा में बदल गया, जिसकी शायद किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी.
भीड़ के बीच अचानक हुआ विवाद
विकासपुरी इलाके के विकास नगर में यह घटना तब हुई जब एक लड़का और लड़की बाजार से गुजर रहे थे. स्थानीय लोगों के मुताबिक, दोनों कथित तौर पर शराब के नशे में थे और इसी इलाके के निवासी हैं. वे कहीं से लौट रहे थे, तभी अचानक उनके बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस शुरू हो गई. देखते ही देखते, यह बहस सड़क किनारे लगी दुकानों के सामने, जहां साप्ताहिक बाजार लगा हुआ था, एक बड़े झगड़े में बदल गई.
शर्म और डर को ताक पर रखकर युवती ने उठाया बड़ा कदम
विवाद इतना बढ़ गया कि युवती ने बिना किसी संकोच या डर के एक बेहद चौंकाने वाला कदम उठा लिया. उसने भरी भीड़ के सामने, अचानक से अपने ऊपर का टॉप उतार दिया. आसपास मौजूद लोगों की भीड़ और राहगीरों की नजरों से उसे कोई शर्म या डर महसूस नहीं हुआ कि लोग क्या सोचेंगे. इस अप्रत्याशित हरकत को देखकर बाजार में मौजूद लोग दंग रह गए.
तमाशबीन बने रहे लोग, कोई नहीं जुटा पाया हिम्मत
घटनास्थल पर काफी देर तक हंगामा चलता रहा. वीडियो में साफ दिख रहा है कि दोनों के बीच जमकर बहस हो रही है और लड़की बीच-बीच में रोती हुई भी नजर आती है. सड़क से गुजरते और बाजार में खरीदारी कर रहे कुछ लोग रुककर यह पूरा ड्रामा देखते रहे, लेकिन किसी ने भी आगे बढ़कर इस हाई वोल्टेज ड्रामा को रोकने या युवती को टोकने की हिम्मत नहीं जुटाई. हर कोई बस एक मूकदर्शक बना रहा.
आखिरकार ड्रामे का हुआ अंत
काफी देर तक बीच बाजार चले इस अनोखे ड्रामा का पटाक्षेप भी अचानक ही हुआ. कुछ देर बाद, युवती ने अपना कपड़ा वापस पहना और फिर लड़के के साथ वहां से चली गई. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने एक बार फिर सार्वजनिक स्थानों पर ऐसे अप्रत्याशित व्यवहार के प्रति लोगों का ध्यान खींचा है.
Source: IOCL






















