Watch: शाहरुख खान की 'झूमे जो पठान' गाने पर थिरकीं DU की महिला प्रोफेसर, वीडियो वायरल
Delhi University: पठान फिल्म के इस गाने पर कॉलेज की प्रोफेसर्स ने जमकर डांस किया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो को अब तक सवा लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

Delhi News: किंग खान की फ़िल्म पठान (Pathan Movie) का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. कमाई के मामले में तो फिल्म कीर्तिमान स्थापित कर ही रही है, साथ ही इसके शानदार गाने भी लोगों को थिरकने पर मजबूर कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही देखने को मिला दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के जीजस एंड मेरी कॉलेज के कॉमर्स डिपार्टमेंट के इंस्टाग्राम एकाउन्ट से शेयर किए गए वीडियो में, जिसमें कॉलेज की छात्राएं खुले आसमान के नीचे शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की हालिया रीलिज फ़िल्म पठान के 'झूमे जो पठान' (Jhume Jo Pathan) गाने पर थिरते नजर आ रहे हैं.
इसी दौरान कॉलेज की महिला प्रोफेसरों (Delhi University professors) ने लड़कियों के साथ ताल में ताल मिला दी और उनके साथ जमकर डांस किया. प्रोफेसरों को डांस कर करता देख छात्राओं ने हूटिंग करनी शुरू कर दी. छात्राओं और प्रोफेसरों के डांस का यह वीडियो सोशल मीडियो पर जमकर धमाल मचा रहा है.
प्रोफेसर के डांस को देख कर हैरान रह गईं छत्राएं
दरअसल, जब कॉलेज की छात्राएं पठान फ़िल्म के गाने पर झूम रहीं थीं, तभी साड़ी पहनी कॉमर्स स्ट्रीम की कुछ महिला प्रोफेसर वहां पहुंचीं. उसके बाद 'झूमे जो पठान' गाने पर उन्होंने साड़ी पहनकर जो डांस किया उसे देखकर सभी स्टूडेंट दंग रह गए. कुछ देर तक तो छात्राएं प्रोफेसर के डांस स्टेप्स को देखती रह गईं और फिर उनके साथ पूरे जोश के साथ तालमेल बना कर डांस कर गाने को एन्जॉय करने लगीं.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा वीडियो
इस वीडियो को जेएमसी कॉलेज की कॉमर्स डिपार्टमेंट के इंस्टाग्राम आईडी से शेयर किया गया है, जिसमें आपर देख सकते हैं कि महिला प्रोफेसर्स ने अपने शानदार डांस स्टेप्स से स्टूडेंट्स को भी पीछे छोड़ दिया. यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक इस वीडियो को सवा लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इस वीडियो को 'डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स जेएमसी ने कूलेस्ट प्रोफेसर्स' कैप्शन दिया गया है, जो इस वीडियो में डांस कर रही प्रोफेसर्स पर बिल्कुल सटीक बैठता है.
यह भी पढ़ें: Delhi: ऐसा केस जो अब भी है अनसुलझा, इतने साल बाद हुआ था पोस्टमॉर्टम और अंतिम संस्कार
Source: IOCL





















