Delhi News: दिल्ली में ऑटो-टैक्सी के किराए के बढ़ोतरी के लिए बनेगी कमेटी, सरकार के भेजी जाएंगी सिफारिशें
दिल्ली में ऑटो टैक्सी की किराए में बढ़ोतरी को लेकर दिल्ली परिवहन विभाग एक कमेटी बनाएगा, यह कमेटी सरकार को सिफारिशें देगी.
दिल्ली में पिछले महीने से ही सीएनजी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है. इस वृद्धि को लेकर दिल्ली में ऑटो टैक्सी चालक प्रदर्शन कर रहे हैं कि या तो किराया बढ़या जाए या फिर तेल की कीमतें कम की जाएं. वहीं अब दिल्ली परिवहन विभाग दिल्ली में ऑटो टैक्सी की किराए में बढ़ोतरी को लेकर एक कमेटी बनाएगी. दिल्ली परिवहन विभाग द्वारा बनाई गई यह कमेटी सरकार को सिफारिशें देगी और फिर सरकार उनकी इस सिफारिशों पर सुनवाई करेगी.
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने जानकारी देते हुए बताया है कि राजधानी दिल्ली में ईंधन की बढ़ती कीमतों के कारण ऑटो/टैक्सी यूनियन किराए में संशोधन की मांग कर रही हैं. इन मांगो के लेकर अरविंद केजरीवाल सरकार उनकी चिंताओं को समझती है. इसके लिए परिवहन विभाग द्वारा शीघ्र ही एक समिति गठित की जाएगी जो अपने तरीके के अनुसार सरकार को अपनी सिफारिशें भेजेगी. दिल्ली के परिवहन मंत्री के ट्वीट से साफ लग रहा है कि दिल्ली में ऑटो टैक्सी का किराया बढ़ सकता है, क्योंकि काफी समय से ऑटो और टैक्सी ड्राइवर किराए की बढ़ोतरी को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
दिल्ली में पिछले एक महीने में 15 रुपये किलो से अधिक की सीएनजी की कीमत पर बढ़ोतरी हुई है. इस बढ़ोतरी के कारण ऑटो, टैक्सी और कैब चालक एसोसिएशन के सदस्यों ने सरकार को हड़ताल की चेतावनी दी थी. प्रदर्शन कर रहे ड्राइवरों का कहना है कि अगर गैस के दाम पर सब्सिडी नहीं दी जाती है तो वे 18 अप्रैल से हड़ताल पर चले जायेंगे. प्रदर्शन कर रहे ड्राइवरों का कहना है कि हमने पिछले दिनों सीएम अरिवंद केजरीवाल को भी इस मामले पर ज्ञापन दिया था लेकिन उधर से कोई जवाब नहीं मिला है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























