Delhi Bomb Scare: दिल्ली के 32 स्कूलों में बम की धमकी से मचा था हड़कंप, क्या कोई संगठित साजिश?
Delhi News: दिल्ली में 32 स्कूलों को बम धमकी भरे ई-मेल मिले. पुलिस और DFS ने तलाशी ली, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. साइबर सेल स्रोत पता लगाने में जुटी, साल भर में 74 संस्थानों को धमकी.

राजधानी दिल्ली में सोमवार का दिन अफरा-तफरी भरा रहा. करीब 32 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ई-मेल भेजे गए, जिसके बाद तो हड़कंप सा मच गया. अचानक उत्पन्न हुई इस पैनिक सिचुएशन को देखते हुए छात्रों और शिक्षकों को तुरंत ही स्कूल परिसरों से बाहर किया गया.
हालांकि राहत की बात यह रही कि स्कूलों की गहनता से जांच के बाद उन सभी धमकियों के झूठे होने का पता चला. दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) के अनुसार, सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:25 बजे तक लगातार कई स्कूलों से धमकी भरे ई-मेल मिलने की सूचना आई.
जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस, बम निरोधक दस्तों और डॉग स्क्वाड की कई टीमें तुरंत स्कूल परिसरों में पहुंचीं और बम की तलाश में जुट गईं. तलाशी अभियान तब तक चलता रहा, जब तक हर जगह को सुरक्षित घोषित नहीं कर दिया गया.
अधिकारियों ने पुष्टि की कि सभी स्कूलों की गहन तलाशी के बाद कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई. साइबर फोरेंसिक टीमें अब ईमेल भेजने वाले के आईपी एड्रेस का पता लगाने में जुट गई हैं. शुरुआती जांच में इसे शरारती तत्वों की करतूत माना जा रहा है, लेकिन पुलिस किसी संगठित साजिश की आशंका से भी इनकार नहीं कर रही.
द्वारका समेत कई क्षेत्रों के स्कूलों को निशाना
जिन स्कूलों को धमकी मिली, उनमें से ज्यादातर द्वारका क्षेत्र के बताए जा रहे हैं. इनमें दिल्ली पब्लिक स्कूल, बीजीएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, श्री वेंकटेश्वर स्कूल, ग्लोबल स्कूल, शिक्षा भारती ग्लोबल स्कूल, आदर्श वर्ल्ड स्कूल और कई अन्य नाम शामिल हैं.
इसके अलावा पालम, सागरपुर, कापसहेड़ा, नजफगढ़ और प्रसाद नगर के भी कई स्कूल इस फर्जी धमकी के दायरे में आए. बम की धमकी के बाद, डीपीएस द्वारका ने एहतियातन कल छुट्टी की घोषणा कर दी थी.
साइबर सेल की गहन जांच शुरू
स्कूल प्रशासन ने बयान जारी कर अभिभावकों से अपील की थी कि, अपरिहार्य कारणों से स्कूल में अवकाश घोषित किया जा रहा है, वे अपने बच्चों को बस स्टॉप या सीधे स्कूल से सुरक्षित रूप से घर ले जाएं. इसके अलावा, कई अन्य स्कूलों ने भी छात्रों को छुट्टी देकर वापस घर भेज दिया था.
दिल्ली पुलिस की साइबर सेल और विशेष इकाइयां अब ई-मेल के स्रोत का पता लगाने में जुटी हैं. पुलिस सेवा प्रदाताओं से समन्वय कर रही है ताकि आईपी लोकेशन का पता लगाया जा सके. साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इस साल पहले मिली धमकियों में भी कहीं वही स्रोत तो शामिल नहीं है.
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, इस साल जनवरी से अगस्त के बीच दिल्ली-एनसीआर के लगभग 74 शैक्षणिक संस्थानों, जिनमें 70 स्कूल और चार कॉलेज शामिल हैं, को इसी तरह की धमकी मिल चुकी है. लगातार हो रही इन घटनाओं से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और जांच की दिशा साइबर अपराधियों की ओर केंद्रित की जा रही है.
Source: IOCL






















