बांग्लादेशियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस का एक्शन, BSF जवानों के साथ आधी रात को चलाया सर्च ऑपरेशन
Delhi Illegal Infiltration: दिल्ली पुलिस की टीम ने गुरुवार की देर रात विकासपुरी की झुग्गी-बस्ती क्षेत्रों में तलाशी अभियान शुरू किया. साथ ही बीएसएफ के जवानों ने इलाके में फ्लैग मार्च किया.

Delhi Bangladeshi Illegal Infiltration: दिल्ली में गुरुवार (23 जनवरी) की आधी रात को पुलिस ने अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के खिलाफ एक बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया. दिल्ली पुलिस द्वारा चलाए गए इस ऑपरेशन का मकसद अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या प्रवासियों की पहचान करना है.
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की देर रात दिल्ली पुलिस की टीम ने विकासपुरी की झुग्गी-बस्ती क्षेत्रों में तलाशी अभियान शुरू किया. पुलिस घर-घर जाकर लोगों से पूछताछ की और उनके दस्तावेजों की जांच की. साथ ही बीएसएफ के जवानों ने इलाके में प्लैग मार्च किया. पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान उपराज्यपाल वीके सक्सेना के निर्देश पर चलाया गया.
#WATCH पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी विचित्र वीर ने बताया, "रात के समय अभियान चलाने का उद्देश्य यह है कि दिन के समय लोग काम पर चले जाते हैं। रात को परिवार के सब लोग घर पर ही मिलते हैं, जिससे सत्यापन में आसानी होती है। हमने अब तक हज़ारों घरों का सत्यापन किया है।" https://t.co/EyUDBwL7Sl pic.twitter.com/trGt9U7ng9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 23, 2025
पुलिस ने कई लोगों से किए सवाल-जवाब
बता दें बॉलीबुड एक्टर सैफ अली खान पर बांग्लादेशी नागरिक द्वारा किए गए हमले के बाद एलजी वीके सक्सेना ने राजधानी में अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया था. वहीं पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि दिन के समय अक्सर लोग काम पर चले जाते हैं, लेकिन रात में सभी घर पर होते हैं, जिससे सत्यापन में आसानी होती है. इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने कई लोगों से सवाल-जवाब किए.
हाल ही दिल्ली में ट्रांसजेंडर बनकर रह रहे बांग्लादेशी नागरिक को दिल्ली पुलिस ने पकड़ा है. पुछताछ में पता चला कि वह पिछले 10 साल से भारत में अवैध रूप से रह रहा था. बता दें दिल्ली पुलिस लगातार बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ मुहिम चलाए हुए हैं. अब तक 100 के करीब बांग्लादेशी घुसपैठियों को पड़कर पुलिस डिपोर्ट कर चुकी है .
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















