Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल ने की शीला दीक्षित की तारीफ, BJP पर बोला हमला - 'हनुमान जी से मेरी...'
Delhi Assembly Election 2025: आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने लोगों से कहा कि दिल्ली के हर बच्चे को नौकरी दिलाना हमारी टीम का लक्ष्य है. बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है और हम इसे हल करेंगे.

Delhi Viodhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के तहत गुरुवार को आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान पर खुद के लिए लोगों से वोट मांगे. पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कालीबाड़ी के जे ब्लॉक में जनसभा को भी संबोधित किया. उन्होंने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित की तारीफ की.
उन्होंने लोगों कहा, “शीला जी शरीफ महिला थीं और शराफत से चुनाव लड़ती थीं, लेकिन आज खुलेआम पैसे बांटे जा रहे हैं. उन्होंने जनता से अपील की कि वह पैसे जरूर लें, लेकिन वोट सोच-समझकर दें.”
अरविंद केजरीवाल ने कहा, “जो वोट खरीदने की कोशिश करे, उसे वोट मत देना. पैसे, चादरें, लोटे, सोने की चेन सब ले लेना पर गलत बटन मत दबाना. बीजेपी को वोट देना भारत को बेचने जैसा है.”
उन्होंने लोगों से हनुमान जी का जिक्र करते हुए कहा, “मेरी हनुमान जी से सेटिंग है. गलत बटन मत दबाना. जो बेईमानी का पैसा दे रहे हैं, वो सिर्फ चुनाव तक आपके बीच आएंगे, लेकिन आपके काम के लिए हमेशा मैं और मेरी टीम मौजूद रहेंगे.”
'पानी को फिल्टर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी'
पूर्व सीएम ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि आज दिल्ली में 24 घंटे बिजली रहती है और हर घर को साफ पानी उपलब्ध कराया जा रहा है. पांडव नगर और राजेंद्र नगर से शुरुआत हो चुकी है. अब हर घर में नल से साफ पानी आएगा, पंप और फिल्टर की जरूरत नहीं पड़ेगी.
आप प्रमुख केजरीवाल ने कहा, “हमारी सरकार ने शिक्षा और रोजगार को प्राथमिकता देने का वादा किया है. दिल्ली के हर बच्चे को नौकरी दिलाना हमारी टीम का लक्ष्य है. बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है और हम इसे हल करेंगे. बच्चों को अच्छी शिक्षा और महिलाओं को आर्थिक सहायता देना हमारी प्राथमिकता है.”
उन्होंने यह भी ऐलान किया कि सरकार बनने पर हर महीने महिलाओं के खाते में ₹2100 जमा किए जाएंगे. छात्रों के लिए बस यात्रा मुफ्त रहेगी.
'वोट 1100 रुपये से ज्यादा कीमती'
मुख्यमंत्री ने अपने विरोधी (प्रवेश वर्मा) पर निशाना साधते हुए कहा, “पिछली बार उनकी संपत्ति 14 करोड़ थी, जो अब 114 करोड़ हो गई है. यह पैसा कहां से आया?”
मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की कि वह किसी भी कीमत पर अपने वोट को न बेचें. उन्होंने कहा, “झुग्गी वालों को हर बार चुनाव में पैसे मिलते हैं, लेकिन वे सही जगह वोट करते हैं. आप भी पैसे ले लो, लेकिन वोट सोच-समझकर दो. वोट बेचना मतलब भारत को बेचना है.”
दिल्ली चुनाव के बीच अमानतुल्लाह खान के बेटे की दबंगई का वीडियो आया सामने, जानें पूरा मामला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























