Delhi Mughal Garden: 12 फरवरी से आम जनता के लिए खुल जाएगा राष्ट्रपति भवन का Mughal Garden, ट्यूलिप सहित कई वैराइटी के गुलाब मोह लेंगे मन
Mughal Garden in Delhi: बेहद प्रसिद्ध राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन आम जनता के लिए 12 फरवरी से खुल रहा है. गौरतलब है कि कोरोना महामारी की वजह से मुगल गार्डन को पिछले साल बंद कर दिया गया था
Mughal Garden Opening for Public: राजधानी दिल्ली (Delhi) का सबसे प्रसिद्ध उद्यान राष्ट्रपति भवन (President House) का मुगल गार्डन (Mughal Garden) आम जनता (Public) के लिए 12 फरवरी से खोल दिया जाएगा. मंगलवार को राष्ट्रपति भवन ( Rashtrapati Bhavan) की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि, “ वार्षिक राष्ट्रपति भवन उद्यानोत्सव-मुगल गार्डन 12 फरवरी से 16 मार्च (सोमवार को छोड़कर) तक आम जनता के लिए खुला रहेगा.
कोरोन की वजह से मुगल गार्डन भी कर दिया गया था बंद
बता दें कि कोविड महामारी (coronavirus) की खतरनाक दूसरी लहर के दौरान दिल्ली में कई पाबंदियां लगाई गई थी. इस दौरान मुगल गार्डन को भी आम जनता के लिए बंद कर दिया गया था. गौरतलब है कि राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्ड 15 एकड़ के विशाल विस्तार में फैला हुआ है. यहां जम्मू और कश्मीर के मुगल गार्डन, ताजमहल के आसपास के बगीचों और भारत और फारस के लघु चित्रों से प्रेरणा ली गई है. बेहद विशाल आयताकार बगीचे में लगे सुंदर और सजावटी पेड़ पौधों सहित फव्वारे पर रंग-बिरंगे फूलों के कार्पेट यहां आने वाले लोगों का मन मोह लेते हैं.
मुगल गार्डन में दो अलग-अलग बागवानी परंपराएं हैं
मुगल गार्डन में दो अलग-अलग बागवानी परंपराएं हैं, मुगल शैली और अंग्रेजी फूल उद्यान.इतना ही नहींमुगल नहरों, छतों और फूलों की झाड़ियों को यूरोपीय फूलों, लॉन और निजी हेजेज के साथ खूबसूरती से मिश्रित किया गया है.
मुगल गार्डन में कई तरह के फूल लोगों को आकर्षति करेंगे
इस साल मुगल गार्डन आने पर लोगों को ट्यूलिप, मोगरा-मोतिया, रजनीगंधा, बेला, रात की रानी, जूही, चंपा-चमेली सहित विभिन्न प्रकार के फूल देखने को मिलेंगे. मुगल गार्डन में थोड़ा आगे जाने पर गुलाब गार्डन आपको आकर्षित करेगा. इस रोज गार्डन में गुलाब की तकरीबन 135 वैराइटी हैं. इस रोज गार्डन को दुनिया का सबसे सुंदर और बेहतरीन गार्डन कहा जाता है.
ये भी पढ़ें
Delhi Rain: दिल्ली में बरसात ने बढ़ाई ठंडक, कई इलाकों में जमकर बरसे बादल, NCR में यहां बारिश के आसार
Source: IOCL





















