Delhi Metro Update: वीकेंड कर्फ्यू को लेकर दिल्ली मेट्रो ने जारी की ये जरूरी सूचना, आप भी जान लें
Delhi Metro Update: दिल्ली में कोरोना की रोकथाम के लिए लगाए गए वीकेंड कर्फ्यू के दौरान मेट्रो के समय में बदलाव किया गया है. आइए जानते हैं क्या है इसकी नई टाइमिंग.

Delhi Metro Update: दिल्ली के कोरोना के मामलों की रफ्तार कम करने के लिए वीकेंड कर्फ्यू का एलान किया गया है. हालांकि इस दौरान लोगों के मन में सवाल है कि इन दो दिनों में मेट्रो का क्या होगा. तो आपको बता दें कि इन दो दिनों में मेट्रो चलेगी, हालांकि इस दौरान मेट्रो के समय में बदलाव किया गया है.
बदला गया समय
डीएमआरसी ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लगाए गए वीकेंड पर मेट्रो के समय में बदलाव किया है, जिसके मुताबिक शनिवार और रविवार को ब्लू और येलो लाइन मेट्रो 15 मिनट बाद मिलेंगी, जबकि बाकी मेट्रो लाइन पर दो मेट्रो के दरमियान 20 मिनट का गैप होगा. वहीं सोमवार से शुक्रवार को सभी मेट्रो लाइन पूरी क्षमता के साथ चलेगी.
होगा इतना अंतर
डीएमआरसी के अनुसार वीकेंड कर्फ्यू के दौरान यलो लाइन (हुडा सिटी सेंटर से समयपुर बादली) और ब्लू लाइन (द्वारका सेक्टर -21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी / वैशाली) पर 15 मिनट के गैप पर आएंगी. बाकी सभी मेट्रो लाइन पर दो मेट्रो के बीच 20 मिनट का फर्क होगा. हफ्ते के पांच दिन मेट्रो अपने समय पर चलेंगी.
ये भी पढ़ें
Source: IOCL





















