सावधान! दिल्ली के इन इलाकों में 20 और 21 फरवरी को नहीं होगी पानी की सप्लाई, जानें वजह
BJB Water Supply: दिल्ली जल बोर्ड अधिकारियों के मुताबिक किसी को पानी को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है. सतर्कता के लिहाज से कुछ इलाकों के लोगों को पानी स्टोर करने के लिए कहा गया है.

Delhi Water Supply News: दिल्ली के पल्ला इलाके में पानी की पाइप लाइन को जोड़ने से 2 दिन तक वाटर सप्लाई बाधित रहने की संभावना है. इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) ने लोगों को 5 दिन पहले ये इसकी सूचना दी है. ताकि लोग पानी की किल्लत का इंतजाम समय रहते कर लें. ऐसे में 20 और 21 फरवरी को पानी की किल्लत से बचने के लिए डीजेबी लोगों से पानी एडवांस में स्टोर करने की सलाह दी है.
दरअसल, दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) द्वारा राष्ट्रीय राजधानी के पल्ला में नवनिर्मित 900 मिमी और 1500 मिमी व्यास वाली पाइप लाइन को जोड़ने का काम होना है. इस कार्य मे लगभग 24 घंटे का समय लगेगा. इसकी शुरुआत 20 फरवरी की शाम से होगी जो 21 फरवरी की सुबह तक जारी रहेगी. इस कारण बाहरी-उत्तरी दिल्ली के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति इन दो दिनों में बाधित रहेगी.
ऐसे में पानी का भंडारण करने से संभावित असुविधा से बचा जा सकता है. हालांकि, जरूरत पड़ने पर दिल्ली जल बोर्ड द्वारा टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जा सकती है.
इन इलाकों में पानी की आपूर्ति रहेगी बाधित
दिल्ली जल बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार इस इंटरकनेक्शन कार्य की वजह से 20 फरवरी की शाम से लेकर 21 जनवरी की सुबह तक जिन इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी उनमें, बख्तावरपुर, झंगोला, तिगीपुर, कुशक नंबर 111, महम्मदपुर, रमजानपुर, सिंघू, पल्ला, ताजपुर, अकबरपुर माजरा, अलीपुर, जिंदपुर, बकोली, खामपुर, बुधपुर, हमीदपुर गांव, होलंबी कलां, खेड़ा कलां, खेड़ा खुर्द, नया बांस, मामूरपुर, पाना उद्यान (पपोसिया नरेल), नरेला की वी-ए कॉलोनियां शामिल हैं.
जल बोर्ड के मुताबिक नरेला की नियमित कॉलोनियां, जेजे क्लस्टर नरेला, डीडीए क्षेत्र नरेला, नरेला औद्योगिक क्षेत्र, मेट्रो विहार फेज-एक तथा दो, नंगली पूना गांव, कादीपुर गांव, मुखमेलपुर गांव, इब्राहिमपुर गांव, संत नगर, बुराड़ी, संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, समयपुर गांव, बादली गांव, लिबासपुर और सिरसपुर गांव में भी पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी.
पानी की किल्लत से बचने के लिए करें ये काम
दिल्ली जल बोर्ड ने कहा कि सतर्कता के लिहाज से लोगों को पानी स्टोर करने के लिए कहा गया है. पानी को लेकर किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है. किसी इलाके में पानी की किल्लत होने पर डीजेबी कर्मी लोगों की मांग पर टैंकर से पानी मुहैया कराएंगे.
Source: IOCL






















