यमुना को स्वच्छ बनाने का लक्ष्य कब तक होगा पूरा? निरीक्षण के बाद एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ने दिया अपडेट
Delhi News: दिल्ली में यमुना नदी को स्वच्छ और निर्मल बनाने का काम शुरू हो गया है. एडिशनल चीफ सेक्रेटरी नवीन चौधरी ने आईटीओ के छठ घाट पर सफाई कार्यों का निरीक्षण किया.

Delhi News: दिल्ली विधानसभा चुनाव में यमुना नदी की सफाई बड़ा मुद्दा बना था. बीजेपी (BJP) ने संकल्प पत्र में वादा किया था कि सरकार बनने पर तय समय सीमा में यमुना को स्वच्छ बनाया जाएगा. अभी दिल्ली में नई सरकार का गठन नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होना भी बाकी है. ऐसे में सरकार बनने से पहले बीजेपी ने वादे पर काम शुरू कर दिया है. उपराज्यपाल के नेतृत्व में यमुना सफाई अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है.
एडिशनल चीफ सेक्रेटरी नवीन चौधरी आईटीओ स्थित छठ घाट पर टीम के साथ पहुंचकर सफाई कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि यमुना से ठोस कचरा हटाने के लिए 7 मशीनें लगाई गई हैं. नवीन चौधरी ने कहा, “हमारी कोशिश है कि 2027 तक यमुना को पूरी तरह स्वच्छ और निर्मल बना दिया जाए. नालों को यमुना में गिरने से पूरी तरह रोकना संभव नहीं है, लेकिन सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के जरिए प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सकता है.”
तीन साल में साफ होगी यमुना
एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ने कहा, “हमने युद्ध स्तर पर काम शुरू कर दिया है. निर्देश के अनुसार अगले तीन साल में यमुना को स्वच्छ और निर्मल बनाने का लक्ष्य है.” उन्होंने आगे बताया कि नदी के साथ घाटों पर भी सफाई अभियान चलाया जा रहा है. घाटों पर जमा कचरा और गंदगी हटाने के लिए मजदूर लगाए गए हैं.
सरकार बनने से पहले अमल
दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए बीजेपी को प्रचंड बहुमत दिया. 70 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 48 पर जीत दर्ज की. आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर सिमट गई. अभी दिल्ली को नया मुख्यमंत्री नहीं मिला है. बीजेपी की सरकार बनने से पहले यमुना को साफ करने के मुद्दे पर अमल शुरू हो गया है. यमुना की सफाई बीजेपी के संकल्प पत्र का एक अहम हिस्सा रहा है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली में मुख्यमंत्री पद को लेकर AAP नेता गोपाल राय का बड़ा दावा, बोले 'अगले 5 साल...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















