Delhi New CM Swearing: दिल्ली के नए CM और मंत्री कब लेंगे शपथ? आ गया ताजा अपडेट
Delhi CM Oath Ceremony Date: दिल्ली में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 19 फरवरी को हो सकता है. दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव हुए थे. वहीं 8 फरवरी को रिजल्ट आया था.

Delhi CM-Minister Oath Ceremony: दिल्ली में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 19 फरवरी को हो सकता है. सूत्रों की ओर से यह जानकारी दी गई है. इससे पहले 17 या 18 फरवरी को विधायक दल की बैठक हो सकती है, जिसमें विधायक दल के नेता का चुनाव किया जाएगा. बीजेपी दिल्ली की सत्ता में 26 साल से अधिक समय बाद वापसी की है.
बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव हुए थे. वहीं 8 फरवरी को रिजल्ट आया था. इस चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है. बीजेपी को कुल 48 सीटों पर जीत मिली और आम आदमी पार्टी सत्ता से बाहर हो गई. आम आदमी पार्टी को सिर्फ 22 सीटों पर जीत मिली थी. जबकि कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली.
बीजेपी चुनाव समितियों की हुई बैठक
इससे पहले बीजेपी की दिल्ली इकाई की विभिन्न चुनाव समितियों ने बुधवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में विधानसभा चुनाव परिणामों की समीक्षा शुरू की. समीक्षा की शुरुआत चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा परिणामों पर चर्चा के साथ हुई. बैठक में दिल्ली चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा, सह-प्रभारी अलका गुर्जर और अतुल गर्ग तथा प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा मौजूद थे.
बैठक में चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक एवं केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा और कई अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए. बैठक में शामिल एक नेता ने कहा, ‘‘वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी की शानदार जीत सुनिश्चित करने में समितियों और उनके सदस्यों की भूमिका की सराहना की.’’ उन्होंने कहा कि अन्य चुनाव समितियों के साथ बैठकें जारी रहेंगी, जिनमें बीजेपी जिला अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे. दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले प्रचार और अन्य संबंधित कार्यों को संभालने के लिए बीजेपी ने 40 से अधिक चुनाव समितियां गठित की थीं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में सरकार गठन से पहले एक्शन में दिखे BJP MLA रविंदर सिंह नेगी, कहा- 'अब्दुल भाई... JCB लगवा दूंगा'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















