दिल्ली की संगम विहार सीट पर AAP लगा चुकी है हैट्रिक, पढ़ें इस बार का सियासी समीकरण
Delhi Assembly Election 2025: पहली बार अस्तित्व में आई संगम विहार विधानसभा सीट पर बीजेपी ने जीत का परचम लहराया था. वर्ष 2013 से आम आदमी पार्टी का कब्जा है. अब चौथी बार जीत की चुनौती है.

Sangam Vihar Assembly Constituency: दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा के लिए चुनाव होगा. दक्षिण दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत आने वाले 10 विधानसभा में एक संगम विहार भी है. संगम विहार विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी बीते तीन चुनावों में मुकाबले को एकतरफा बनाते हुए जीत की हैट्रिक लगा चुकी है. अब चौथी बार आप को इस सीट से जीत की चुनौती है. संगम विहार से आप ने चौथी बार विधायक दिनेश मोहनिया पर दांव लगाया है. बीजेपी ने चंदन कुमार चौधरी और कांग्रेस ने हर्ष चौधरी को संगम विहार के दंगल में उतारा है.
सामान्य श्रेणी की संगम विहार विधानसभा सीट का इतिहास ज्यादा पुराना नहीं है. 2008 में परिसीमन आयोग की सिफारिश के बाद संगम विहार निर्वाचन क्षेत्र अस्तित्व में आया. पहले चुनाव में संगम विहार से बीजेपी को जीत मिली थी. बीजेपी के टिकट पर डॉक्टर शिव चरण लाल गुप्ता विधायक चुने गए. वर्ष 2013 के चुनाव में आप की एंट्री ने दिल्ली की सियासत बदलकर रख दी.
लगातर तीन बार जीत दर्ज कर AAP ने रचा इतिहास
आप के दिनेश मोहनिया ने बीजेपी प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक डॉक्टर शिव चरण लाल गुप्ता को कड़े संघर्ष में हराया. वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में दिनेश मोहनिया ने जीत का दायरा बढ़ाते हुए बीजेपी प्रत्याशी शिव चरण लाल गुप्ता को 43,988 मतों से हराया. वर्ष 2020 के चुनाव में भी आप की बड़ी जीत की जीत का सिलसिला बरकरार रहा. मोहनिया ने जेडीयू के टिकट से चुनाव लड़े शिव चरण गुप्ता को 42,522 वोटों से हराकर जीत की हैट्रिक लगाई.
पूर्वांचली बाहुल्य वाले क्षेत्र में चुनावी मुद्दों की लिस्ट
पूर्वांचलियों की बहुलता वाली संगम विहार विधानसभा में कई अवैध कॉलोनियां हैं. पानी, सड़क, सीवेज, ट्रैफिक जाम इलाके की बड़ी समस्या है. कई हफ्तों तक पानी नहीं आता है. लोगों को जरूरी काम के लिए पानी स्टोर करना पड़ता है. पानी के लिए लोग टैंकर पर निर्भर हैं. गली की सड़कें काफी खस्ताहाल हैं, साफ-सफाई भी प्रमुख समस्या है.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि विधायक शिकायत का संज्ञान नहीं लेते हैं. विवादों से नाता रखने वाले मोहनिया के खिलाफ लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है. लोगों की आप विधायक मोहनिया से नाराजगी की खबरें कई बार सामने आ चुकी हैं. ऐसे में क्या इस बार आप को जीत का सिलसिला बरकरार रखने की चुनौती है. कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशी भी संगम विहार के दंगल में उतरे हैं. 8 फरवरी को नतीजों के दिन संगम विहार में हार जीत का पता चल पाएगा.
ये भी पढ़ें-
'जनता जीरो से हीरो बना देती है', दिल्ली चुनाव के बीच कांग्रेस के देवेंद्र यादव का बड़ा बयान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















