पूर्व डिप्टी मेयर समेत BJP और कांग्रेस के कई नेता AAP में शामिल, क्या बोले मनीष सिसोदिया?
Delhi Assembly Election 2025: कृष्णा नगर विधानसभा में आम आदमी पार्टी का कुनबा बढ़ा है. पू्र्व डिप्टी मेयर समेत बीजेपी और कांग्रेस के कई नेताओं ने आप की सदस्यता ग्रहण की है.

Delhi Chunav 2025: दिल्ली की कृष्णा नगर विधानसभा से बीजेपी और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. प्रमुख रूप से बीजेपी के वरिष्ठ नेता, पू्र्व डिप्टी मेयर, दो बार के पार्षद और दिल्ली जल बोर्ड के सदस्य रहे जय गोपाल वर्मा और दिल्ली यूथ कांग्रेस से अंकुश समेत अन्य नेताओं ने आप की सदस्या ली.
आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने पटका और टोपी पहनाकर नए लोगों का स्वागत किया. उन्होंने बताया कि कृष्णा नगर विधानसभा से राष्ट्र निर्माण पार्टी के प्रत्याशी विशाल भाटिया ने आम आदमी पार्टी को समर्थन दिया है. आम आदमी पार्टी के लिए आज बहुत खुशी का दिन है.
इन नेताओं ने थामा AAP का दामन
मनीष सिसोदिया ने कहा, "आम आदमी पार्टी का परिवार बड़ा हो रहा है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता, पू्व डिप्टी मेयर, दो बार पार्षद रहे और जल बोर्ड के सदस्य रहे जय गोपाल वर्मा अरविंद केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं''.
बीजेपी की यूथ विंग से रितेश सबरवाल, पूर्व मंडल महामंत्री जतिन वर्मा, बीजेपी के मोर्चा मंत्री रोहित गुप्ता, रूद्र वर्मा, साहिल चौहान, अंकुर शर्मा, संजीव अरोरा, साहिल धामा, रूद्र वर्मा, रोमियो वर्मा, कमल किशोर वर्मा, राकेश वर्मा, रोहित वर्मा, जतिन धामा, संजय तलवार और प्रीतपाल सिंह ने भी आप का दामन थामा है. यूथ कांग्रेस से अंकुश आप के सदस्य बने हैं." उन्होंने कहा कि कृष्णा नगर विधानसभा से राष्ट्र निर्माण पार्टी के प्रत्याशी विशाल भाटिया ने भी आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है.
जय गोपाल वर्मा ने कहा, ''मैं बीजेपी का कार्यकर्ता था. जल बोर्ड में रहने के दौरान आम आदमी पार्टी का काम देखा. इसलिए आज मैंने बीजेपी छोड़कर आप में शामिल होने का फैसला किया. मैं तन-मन-धन से पार्टी की सेवा करूंगा. मेरी कोशिश इस बार आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी विकास बग्गा को बड़े मार्जिन से जिताने की होगी."
जतिन वर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने एसके बग्गा के बेटे विकास बग्गा को टिकट दिया है. उन्होंने कहा कि समाज में ईमानदारी से काम करवे वाले नेताओं की जरूरत है.
राष्ट्र निर्माण पार्टी के प्रत्याशी का ऐलान
राष्ट्र निर्माण पार्टी के प्रत्याशी विशाल भाटिया ने कहा कि पिछले 10 साल में एसके बग्गा ने कृष्णा नगर विधानसभा में काफी अच्छा काम किया है. इसलिए हमारे संगठन ने विकास बग्गा को जिताकर दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का फैसला लिया है. रितेश सबरवाल ने कहा, "आम आदमी पार्टी से मनभेद के कारण बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. विकास बग्गा से बात करने के बाद शिकायत दूर हो गई है."
ये भी पढ़ें-
दिल्ली में व्यापारियों के लिए क्या है राजनीतिक दलों का एजेंडा? सदर बाजार ट्रेड एसोसिएशन का सवाल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























