दिल्ली: मोतिया खान इलाके में लगी भीषण आग, एक शख्स की मौत, सिलेंडर ब्लास्ट में 2 दमकलकर्मी जख्मी
Delhi Cylinder Blast: दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि आग पर काबू पाने के अभियान के दौरान एलपीजी सिलेंडर फटने से 2 अग्निशमन कर्मी रविन्द्र सिंह और वेद घायल हो गए.

Delhi Cylinder Blast News: दिल्ली के मोतिया खान इलाके में रविवार (02 मार्च) को एक मकान में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि दो दमकलकर्मी घायल हो गए. दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. मोतिया खान के गली नंबर 4 में स्थित एक मकान में अचानक लगी आग इतनी भीषण थी कि उसमें एक शख्स की जान चली गई.
DFS अधिकारी ने बताया कि दोपहर करीब 3:01 बजे एक मकान में आग लग गई, जिसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने कहा कि आग लगने की सूचना मिलने के तुरंत बाद दमकल की 4 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया.
#WATCH | दिल्ली | मोतिया खान इलाके में सिलेंडर फटने से लगी आग के बाद की स्थिति, जिसमें दमकल विभाग के अनुसार एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो दमकल कर्मी घायल हो गए। pic.twitter.com/ol3v6JLXQT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 2, 2025
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया, ''आग पर काबू पाने के अभियान के दौरान एलपीजी सिलेंडर फटने से दो अग्निशमन कर्मी रविन्द्र सिंह और वेद घायल हो गए. घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.''
1 मार्च को दरियागंज में बैंक में लगी थी आग
इससे पहले दिल्ली के दरियागंज इलाके में शनिवार (01 मार्च) को सुबह एक बैंक में आग लग गई थी. दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अनुसार, घटना सुबह नौ बजकर 25 मिनट पर गोलचा सिनेमा के सामने स्थित एक्सिस बैंक में हुई. अधिकारी ने बताया कि दमकल की चार गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं और आग पर काबू पा लिया गया. जानकारी के मुताबिक आग बैंक के एक तल पर एयर-कंडीशनर, फर्नीचर और दस्तावेजों में लगी थी.
ये भी पढ़ें:
चौथी मंजिल पर जला हुआ शव मिला
अतुल गर्ग ने आगे कहा, ''आग पर काबू पा लेने के बाद बचाव दल ने परिसर की तलाशी ली और चौथी मंजिल पर पूरी तरह से जला हुआ एक शव बरामद किया. शव की पहचान अब तक नहीं हो सकी है.''
संजय वर्मा की रिपोर्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















