'मुझे बहुत आहत किया...,' दिल्ली कांग्रेस के पूर्व सचिव राजीव कौशिक समेत कई नेता AAP में शामिल
Elections 2025: दिल्ली कांग्रेस के कई नेता अरविंद केजरीवाल की काम की राजनीति से प्रभावित होकर मंगलवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं. नेताओं ने कहा कि कांग्रेस मूल विचारधारा से भटक गई है.

Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की काम की राजनीति से प्रभावित होकर मंगलवार को दिल्ली कांग्रेस के पूर्व सचिव राजीव कौशिक समेत कई नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. आप के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह ने पार्टी मुख्यालय में पटका और टोपी पहनाकर सबका स्वागत किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में नफरत की राजनीति करने वाली, महंगाई और बेरोजगारी के लिए जिम्मेदार बीजेपी को शिकस्त देना दिल्ली के इस चुनावी अभियान का अहम मुद्दा है.
इन लोगों के पार्टी में शामिल होने से रोहतस नगर ही नहीं, बल्कि आसपास की सीटों पर भी आम आदमी पार्टी को मजबूती मिलेगी. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि आज कई साथी कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. इसमें दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव और मेनिफेस्टो कमिटी के सदस्य राजीव कौशिक, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी के डेलीगेट राजकुमार शर्मा, कांग्रेस के जिला महासचिव सलीम अहमद, जिला उपाध्यक्ष जितेन शर्मा, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया वाइस चेयरमैन नलिन कौशिक आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. संजय सिंह ने कहा कि मैं सभी का पार्टी में स्वागत करता हूं.
राजीव कौशिक ने कहा - कांग्रेस अपनी मूल विचारधारा से भटक रही है
इस दौरान राजीव कौशिक ने कहा कि मैं करीब 38 साल से कांग्रेस के लिए काम कर रहा हूं. मेरे पिताजी भी ब्लॉक अध्यक्ष रहे हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से कांग्रेस अपनी मूल विचारधारा से भटक रही है. अब यह कांग्रेस की विचारधारा की नहीं बल्कि उसके अस्तित्व को बचाने की लड़ाई बन गई है. कांग्रेस में अच्छे उम्मीदवारों को टिकट न देकर ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दिया जा रहा है जिससे बीजेपी की मदद हो सके और किसी तरह आम आदमी पार्टी को बाहर किया जा सके. इसने मुझे बहुत आहत किया और मैंने कई दिनों तक इस पर विचार किया.
राजीव कौशिक ने कहा कि जब मैंने देखा कि प्रदेश कांग्रेस अपने मूल मुद्दों से हट गई है, उसे कार्यकर्ताओं से कोई लेना-देना नहीं है, इसके बाद हमने फैसला किया कि हमें उस दल के साथ जाना चाहिए जहां जनता के हित और सबको साथ लेकर चलने की बात हो रही है. पिछले 10 साल के अंदर अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बहुत काम किया है और शिक्षा, इलाज समेत तमाम क्षेत्रों में वह काम दिख रहा है. दिल्ली में बदलाव हुआ है. इस बदलाव को निरंतर रखने के लिए दिल्ली में आम आदमी पार्टी का आना जरूरी है.
वहीं, राजकुमार शर्मा ने कहा कि मैं 45 वर्षों तक कांग्रेस से जुड़ा रहा हूं. आज कांग्रेस के नेता क्या कर रहे हैं, यह सबको पता है. अगर बीजेपी को टक्कर देनी है तो आम आदमी पार्टी के साथ जाना होगा. इसलिए आज हमारे सभी साथी आम आदमी पार्टी को ज्वाइन कर रहे हैं. मैं कई वर्षों तक रोहतास नगर विधानसभा में कांग्रेस का चुनाव इंचार्ज रहा हूं. हम अपने क्षेत्र में ही नहीं, पूरी दिल्ली में आम आदमी पार्टी का डंका बजा देंगे.
इसे भी पढ़ें: CM आतिशी के खिलाफ BJP ने किया था मानहानि का केस, कोर्ट ने दिया बड़ा फैसला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























