'पूर्व CM शीला दीक्षित से प्रेरणा लेकर शुरू करें काम', CM रेखा गुप्ता को देवेंद्र यादव की सलाह
Delhi News: दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता ने शपथ ली. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जनता की उम्मीदों को पूरा करेंगी.

Delhi Politics: आज दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रक्षा मंत्री समेत अन्य मंत्रियों के अलावा देश में BJP शाषित राज्यों से आए मुख्यमंत्री और बड़े नेताओं के समक्ष उपराज्यपाल ने दिल्ली की नई CM को सपथ दिलाई. शपथ ग्रहण करने के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत सभी अन्य 6 मंत्रियों को अपनो के साथ अन्य पार्टी के नेताओं द्वारा बधाई के साथ शुभकामनाएं और सलाह देने का सिलसिला शुरु हो गया.
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को शुभकामनाएं देते हुए कहा, "दिल्ली के आम जनता की उम्मीदों को आप पूरा करेंगी और दिल्ली की विकसित अस्तित्व को वापस लाने में सफल रहेगी जो पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय शीला दीक्षित ने विश्व स्तर पर दिल्ली को पहुंचाया था."
'जमीनी स्तर पर काम करेगी कांग्रेस'
देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली कांग्रेस पार्टी दिल्ली की नई सरकार को पूर्ण सहयोग और समर्थन देगी, अगर वह तुरंत पूर्व केजरीवाल सरकार द्वारा राजधानी दिल्ली को बर्बाद किए नागरिक बुनियादी ढांचे को सुधारने के लिए किए जमीनी स्तर पर काम करेगी, क्योंकि आम आदमी पार्टी लोगों को गुमराह करके सत्ता में आई थी जिसने भ्रष्टाचार और लूट मचाकर सिर्फ करदाताओं के पैसे को ठगने और लूटने का काम किया. जमीनी स्तर पर कोई कार्य नही दिखा जनता त्राहिमाम करती नजर आ रही है. सड़क, नाला, सीवर, पीने का पानी, पॉल्यूशन और सबसे बड़ी नाकामी यमुना नदी की सफाई.
यादव ने कहा कि दिल्ली की नई मुख्यमंत्री को न केवल नागरिक सुविधाओं, बुनियादी ढांचे, पानी और वायु प्रदूषण आदि को ठीक करने के कठिन काम करना पड़ेगा बल्कि विभिन्न चुनाव वादों को पूरा करने का काम सहित पिछली सरकार द्वारा करदाताओं के पैसे की लूट मचाने में विभिन्न घोटालों सहित शराब घोटाले के दोषियों को सही स्थान पर पहुंचाना भी उनके लिए चुनौती भरा होगा.
'पुरानी गरिमा को बहाल करने का करेंगे प्रयास'
उन्होंने कहा कि दिल्ली कांग्रेस का दिल्ली की नई सरकार को रचनात्मक सुझाव है, अगर नई सरकार दिल्ली को उसकी पुरानी गरिमा को बहाल करने का प्रयास करेगी, जिसे कांग्रेस सरकार ने पीछे छोड़ा था तो हम दिल्ली के विकास में समर्थन देंगे. दिल्ली में डबल इंजन की सरकार को न केवल अपने चुनावी वादों को पूरा करना होगा बल्कि दिल्ली को विकास की ओर ले जाने में कोई समस्या नहीं होगी क्योंकि अब उपराज्यपाल के साथ सरकार का कोई मतभेद नहीं होगा.
उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि केंद्र और दिल्ली में भाजपा की सरकार होने के बाद दिल्ली में अपराधों के लिए जवाबदेही दिल्ली सरकार पूरी तरह लेगी.
ये भी पढ़ें: प्रवेश वर्मा के मन में CM न बनने की टीस? शपथ ग्रहण की ये तस्वीरें बनीं चर्चा का विषय
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















