Sanjay Singh Bail Live: AAP नेता संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत तो राघव चड्ढा बोले, 'जो खुशी है वो...'
Sanjay Singh Bail: दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई. बेल के बाद आप नेता आतिशी ने एक्स पर सत्यमेव जयते लिखा.

Background
Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया है. इस बीच आज मंगलवार (2 अप्रैल) को अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) ने आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों से मुलाकात की.
इस बीच आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है. सिंह को पिछले साल अक्टूबर में गिरफ्तार किया गया था.
सिविल लाइन स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आम आदमी पार्टी के सभी विधायक पहुंच रहे हैं. मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, दुर्गेश पाठक, प्रहलाद साहनी, बीएस जून, राजेश गुप्ता सुनीता केजरीवाल से मिलने के लिए मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे हैं.
Sanjay Singh Bail: संजय सिंह की पत्नी क्या बोलीं?
सुप्रीम कोर्ट द्वारा आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को जमानत दिए जाने पर संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह ने कहा, "हर औरत के ऊपर मुश्किल घडी आती है, वैसे ही मेरे ऊपर आई. कह सकते है की काले बादल आये थे पर अब वो चले गए. ये संघर्ष लंबा है और जारी रहेगा. जब तक हमारे तीन भाई (अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया और सत्येन्द्र जैन) बाहर नहीं आ जाते, हम जश्न नहीं मना रहे हैं. हम अदालत को धन्यवाद देते हैं...वह (संजय सिंह) कल आएंगे."
Sanjay Singh Bail: संजय सिंह को जमानत मिलने पर बीजेपी ने क्या कहा?
आप के सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि यह जमानत तब दी गई है जब ED ने संजय सिंह की जमानत का विरोध नहीं किया है. आज से AAP यह दावा नहीं कर सकती कोई भी एजेंसी विशेष रूप से ईडी या सीबीआई किसी भी प्रकार की राजनीतिक प्रतिशोध में लिप्त है.
Source: IOCL























