पहली कैबिनेट बैठक में 2500 रुपये वाली योजना न पास होने पर AAP का सवाल? CM रेखा गुप्ता ने दिया ऐसा जवाब
Delhi Cabinet Meeting: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह देने के मसले पर कहा कि आप वालों से कहिए कि वो मुझे अपना काम अपने हिसाब से करने दें. वो काम में दखल न दें.

Delhi Cabinet Decision: दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम आने के 12 दिन बाद बीजेपी नेता रेखा गुप्ता ने अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ गुरुवार को शपथ ली. इसी के साथ 27 साल के बाद बीजेपी ने दिल्ली की सत्ता में वापसी की. नई सरकार गठित होने के बाद गुरुवार शाम को पहली कैबिनेट की बैठक भी हुई. बैठक में अहम फैसले लिए गए, लेकिन महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह देने का ऐलान न होने पर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर पलटवार किया. पूर्व सीएम आतिशी ने कहा कि यह दिल्ली की महिलाओं के साथ धोखा है.
दरअसल, शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता के नेतृत्व में नई सरकार के गठन के बाद उसकी पहली कैबिनेट बैठक गुरुवार को हुई. बैठक के बाद सीएम रेखा गुप्ता ने मीडिया को बताया कि इसमें दिल्ली वालों के हित में कई अहम फैसले लिए गए.
मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरी होने की गारंटी !
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) February 20, 2025
दिल्ली की जनता से किया हुआ हर वादा होगा पूरा
भाजपा की डबल इंजन सरकार ने पहली ही कैबिनेट मीटिंग में आयुष्मान योजना को किया लागू !! pic.twitter.com/afrATXE8xU
सीएम रेखा गुप्ता ने आगे कहा, "पीएम मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरी होने की गारंटी है. दिल्ली की जनता से किया हुआ हर वादा हमारी सरकार पूरा करेगी. बीजेपी की डबल इंजन सरकार ने पहली ही कैबिनेट मीटिंग में आयुष्मान योजना को लागू करने का फैसला लिया है."
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ये भी कहा, "हमने कल की कैबिनेट में आयुष्मान भारत को मंजूरी दे दी है. बहुत जल्द लोग योजना का लाभ ले सकेंगे. आज मैंने PWD और जल बोर्ड के अधिकारियों को कामों की समीक्षा करने के लिए बुलाया है."
'हमें अपने एजेंडे पर करने दें काम'
उन्होंने मीडिया की ओर से पूछे जाने पर कि बीजेपी ने चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह देने का वादा किया था. साथ ही कहा था कि पहली कैबिनेट में इसे लागू करने का ऐलान करेंगे. इसके जवाब में उन्होंने आम आदमी पार्टी को निशाने पर लेते हुए कहा, " उनसे (आप) वालों से कहिए, जब उनकी सरकार थी, उन्होंने अपने हिसाब से काम किया. अब सरकार हमारी है. हमें अपने एजेंडा पर काम करने दें. उनसे कहिए, दखल देने की जरूरत नहीं है."
दिल्ली की महिलाओं को दिया धोखा- आतिशी
दिल्ली की पूर्व सीएम और कालकाजी से आप विधायक आतिशी ने राष्ट्रीय राजधानी में नई सरकार के गठन के पहले दिन भारतीय जनता पर हमला बोल दिया. उन्होंने नई सरकार की पहली कैबिनेट में महिलाओं को 2500 रुपये हर माह देने के वादे पर फैसला सामने ना आने पर कहा, "बीजेपी ने दिल्ली की महिलाओं को दिया धोखा दिया. बीजेपी सरकार की आज (20 फरवरी) को कैबिनेट की पहली बैठक हुई, लेकिन इसमें महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने की योजना का ऐलान सीएम रेखा गुप्ता ने नहीं किया."
उन्होंने कहा, "नरेंद्र मोदी और अमित शाह समेत पूरी BJP ने वादा किया था कि पहली ही कैबिनेट बैठक से वो महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह देना शुरू कर देंगे." पूर्व सीएम आतिशी ने कहा कि यह बेहद ही दुख की बात है कि एक महिला मुख्यमंत्री ने दिल्ली की महिलाओं से किए गए वादे को तोड़ दिया.
दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने पहले दिन क्या कुछ किया? कैबिनेट बैठक में लिए गए ये बड़े फैसले
Source: IOCL





















