शपथ ग्रहण के बाद प्रवेश वर्मा की पहली प्रतिक्रिया, 'बहुत सारी चुनौतियां तो...'
Parvesh Verma Oath: प्रवेश वर्मा उन छह मंत्रियों में रहे जिन्होंने आज पद और गोपनीयता की शपथ ली है. प्रवेश वर्मा का कहना है कि जो जिम्मेदारी पार्टी की ओर से उन्हें दी गई है वह उसे निभाएंगे.

Delhi Oath Ceremony: दिल्ली में सीएम रेखा गुप्ता और उनके कैबिनेट सहयोगी ने शपथ ले ली. मंत्री पद की शपथ लेने के बाद प्रवेश वर्मा की पहली प्रतिक्रिया आई है. प्रवेश वर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''बहुत सारी चुनौतियां तो ही हैं. हमने देखा है कि पिछले कुछ सालों में दिल्ली में जो काम होने थे नहीं हुए. लेकिन खुशी है कि प्रधानमंत्री जी का साथ मिलेगा. भारत सरकार के साथ मिल कर उनकी योजना और विजन को दिल्ली में लाना है और दिल्ली की जनता से जो वादे किए, उसे पूरा करना हमारी चुनौती है. हम सारे वादे को पूरा करेंगे.''
प्रवेश वर्मा ने कहा कि मुझे दी गई जम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभाएंगे. पीएम नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण करने पर प्रवेश वर्मा को बधाई दी. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रवेश वर्मा ने लिखा, '' भरोसा और विश्वास हम पर दिखाने के लिए पीएम सर का आपका आभार. आपके नेतृत्व और मार्गदर्शन में हम दिल्ली को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ राजनीति बनाएंगे और दिल्ली की जनता के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएंगे."
VIDEO | Here’s what Delhi Minister and BJP leader Parvesh Verma (@p_sahibsingh) said after the swearing-in ceremony:
— Press Trust of India (@PTI_News) February 20, 2025
“There are many challenges because, in the past few years, the work that should have been done was not completed. However, we are happy that we have the support… pic.twitter.com/aMg8eYDtdJ
पार्टी में बढ़ा प्रवेश वर्मा का कद
रामलीला मैदान में शपथ के लिए जब प्रवेश वर्मा के नाम की घोषणा हुई तो उनके समर्थकों ने 'जय श्री राम' का नारा लगाया. प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को हराया है. ऐसे में पार्टी में उनका कद पहले से बढ़ गया है.
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावा बीजेपी शासित राज्यों के सीएम, एनडीए शासित राज्यों के सीएम, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह जेपी नड्डा, एनडीए के घटक दल जेडीयू के ललन सिंह और टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू भी मौजूद थे. इसके अलावा हजारों की संख्या में बीजेपी के स्थानीय नेता, कार्यकर्ता और समर्थक भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- Rekha Gupta Security: CM बनते ही रेखा गुप्ता को मिली सुरक्षा, जानें कितने जवान हमेशा रहेंगे तैनात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















