एक्सप्लोरर
2924 क्वार्टर अवैध शराब और लाखों की चरस जब्त, आचार संहिता के बीच दिल्ली पुलिस की कार्रवाई
Delhi Assembly Election 2025: विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद दिल्ली पुलिस एक्शन मोड में है. आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जा रही है.

आचार संहिता का पालन कराने के लिए दिल्ली पुलिस सख्त
Source : दिव्यांकर तिवारी
Delhi Chunav 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू है. आचार संहिता का पालन कराने के लिए पुलिस एक्शन मोड में है. दक्षिण जिला में अवैध शराब, नशीले पदार्थों की तस्करी मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. सार्वजनिक स्थानों पर अशांति फैलाने वालों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए गए हैं. डीसीपी साउथ अंकित चौहान के मुताबिक सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 107 लोगों पर आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है. 79 लोगों को बीएनएसएस की विभिन्न धाराओं में आरोपी बनाया गया है.
आचार संहिता के बीच पुलिस की बड़ी कार्रवाई
आबकारी अधिनियम:
•07 मामले दर्ज किए गए
•07 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया
•2924 क्वार्टर अवैध शराब और 01 कार जब्त
एनडीपीएस अधिनियम:
•02 मामले दर्ज
•02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया
•1.516 किलोग्राम चरस और ₹6000 नकद बरामद
डीपीडीपी अधिनियम:
•02 मामले दर्ज
4.घोषित अपराधियों पर कार्रवाई
•02 घोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया
आचार संहिता का पालन कराने के लिए जारी है कार्रवाई
डीसीपी ने बताया कि दिल्ली में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है. संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए तकनीकी और मानव खुफिया का सहारा लिया जा रहा है. सीमा चौकियों को मजबूत किया गया है और अंतर्राज्यीय समन्वय बैठकों के माध्यम से संदिग्ध वाहनों और लोगों की जानकारी साझा की जा रही है. डीसीपी साउथ के मुताबिक संगठित अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है. उन्होंने कहा कि अवैध गतिविधियों, जैसे जबरन वसूली, हिंसा, अवैध हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि दिल्ली में आदर्श आचार संहिता 7 जनवरी से लागू हो गई थी. राजधानी की 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान होना है. नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
इंडिया
Source: IOCL























