पूर्व CM के आतिशी के महिलाओं को 2500 देने के सवाल पर BJP का पलटवार, कहा 'पहले पंजाब...'
Delhi News: पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी सरकार से महिलाओं को 2500 रुपये देने का सवाल किया. वहीं अब बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी निशाना साधा है.

Delhi Politics: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी द्वारा बीजेपी के महिला सम्मान योजना के 2500 रुपये की घोषणा पर की गई टिप्पणियों पर कड़ा जवाब दिया है. सचदेवा ने आतिशी की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री को बीजेपी सरकार के वादों पर टिप्पणी करने के बजाय अपनी सरकार के कार्यों पर जवाब देने की तैयारी करनी चाहिए. बीजेपी महिलाओं के अधिकारों के लिए प्रतिबद्ध है और जल्दी ही इसे दिल्ली में लागू किया जाएगा.
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "बेहतर होगा कि आतिशी मार्लेना अब बीजेपी सरकार को उसके वादों की याद दिलाने की बजाय सीएजी रिपोर्ट के आधार पर अपनी सरकार के कार्यकलापों पर जवाब दें." उन्होंने आगे कहा कि महिला सम्मान योजना के प्रति बीजेपी सरकार पूरी तरह कृतसंकल्प है और योजना समय पर लागू की जाएगी.
'पंजाब महिलाओं को रुपये नहीं दे पाई AAP'
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने यह भी कहा, "मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और हरियाणा से लेकर हमारी सभी सरकारें महिलाओं को उनका हक दे रही हैं, और दिल्ली में भी शीघ्र यह योजना लागू होगी. अरविंद केजरीवाल और आतिशी मार्लेना आज महज 24 घंटे की भाजपा सरकार से महिला सम्मान योजना पर जवाब मांग रहे हैं, लेकिन पंजाब की बहनों को 3 साल पहले आप सरकार की घोषित महिला सम्मान योजना का 1000 रुपये प्रति महीने की राशि, जो अब तक नहीं मिली है और उस योजना का इंतजार आज देशभर की महिलाएं कर रही हैं, वह कब से मिलेगी."
'जवाब देते थक जाएंगे अरविंद केजरीवाल और आतिशी'
सचदेवा ने आम आदमी पार्टी सरकार के कार्यकाल पर प्रहार करते हुए कहा, "दिल्ली में पिछले दस वर्षों में सरकार के कारनामों के इतने काले पन्ने हैं कि अरविंद केजरीवाल और आतिशी मार्लेना उन पन्नों के जवाब देते देते थक जाएंगे."
ये भी पढ़ें
बीजेपी विधायक अरविंदर सिंह लवली को बड़ी जिम्मेदारी, बनाया गया प्रोटेम स्पीकर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















