जिसकी 1 दिन बाद थी शादी, उसकी उठी अर्थी, दिल्ली के बाबा हरिदास नगर में खुशियों का घर गम में डूबा
Delhi News: दिल्ली के बाबा हरिदास नगर में 17 मई को शादी से पहले अवनीश की हत्या से खुशियां मातम में बदल गईं.अवनीश अपनी होने वाली पत्नी के भाई से मिलने गया था, जहां उसकी गर्दन पर पेचकस से हमला किया गया.

Delhi News: दिल को झकझोर देने वाली ये कहानी दिल्ली के बाबा हरिदास नगर की है, जहां एक घर में शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थीं. 17 मई को अवनीश सक्सेना उर्फ गोलू की धूमधाम से शादी होने वाली थी. घर में हंसी-खुशी का माहौल था, रिश्तेदार जुट रहे थे, सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं. लेकिन किसे पता था कि ये खुशियां पलभर में मातम में बदल जाएंगी? जिस लड़के की बारात निकलनी थी, उसकी अर्थी उठी. जिस लड़की से अवनीश ने प्यार किया, उसी से शादी तय थी, फिर आखिर उसकी हत्या क्यों हो गई?
बुधवार (14 मई) की शाम करीब 4:15 बजे अवनीश अपने जीजा से कहकर घर से निकला, “साले से मिलने जा रहा हूं, मार्केट जाना है.” अवनीश का पानी का प्लांट था, और वह अपने काम में व्यस्त रहता था. परिवार वालों के मुताबिक, उसकी होने वाली पत्नी के भाई का फोन आया था, साथ में मार्केट जाने की बात हुई थी. लेकिन इसके बाद अवनीश का कोई कॉल नहीं आया. रात 8 बजे जब पुलिस घर पहुंची, तो परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई. पुलिस ने बताया कि बक्करवाला रोड के खेतों में अवनीश की लाश मिली है, पास में उसकी मोटरसाइकिल भी पड़ी थी.
अवनीश की गर्दन पर पेचकस से हमले के निशान
पहले स्थानीय पुलिस ने इसे हादसा बताया. परिवार से अवनीश के फोन का पासवर्ड मांगा, लेकिन बाद में कहा कि फोन नहीं मिला. जब परिजनों ने अवनीश की बॉडी देखी, तो उनके होश उड़ गए. अवनीश की गर्दन पर पेचकस से हमले के निशान थे. ये कोई हादसा नहीं, साफ-साफ हत्या थी. गुरुवार (15 मई) को जाफरपुर कला अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ, और शाम को नंगली डेयरी शमशान घाट में अवनीश का अंतिम संस्कार कर दिया गया. जब उसका पार्थिव शरीर घर से निकला, तो चीख-पुकार मच गई. जिस घर में शहनाई बजनी थी, वहां मातम की सिसकियां गूंज रही थीं.
परिवार का दर्द: 'हमें कुछ समझ नहीं आ रहा'
अवनीश की रिश्तेदार आरती सक्सेना ने बताया, “17 मई को उसकी शादी थी. सारी तैयारियां हो चुकी थीं. ये लव मैरेज थी, लड़की और अवनीश एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे. कोई दिक्कत नहीं थी, फिर ये सब कैसे हो गया?” परिवार का कहना है कि पुलिस ने पहले हादसे की बात कही, फिर हत्या की. दो लोगों को पकड़ा गया है, लेकिन मुख्य आरोपी अभी फरार है. परिवार बस यही सवाल पूछ रहा है कि आखिर अवनीश की हत्या क्यों और किसने की?
खुशियां मातम में बदलीं, घरवाले शोक में डूबे
अवनीश की सगाई की तस्वीरें देखकर कोई नहीं कह सकता कि ये घर इतने बड़े दुख से गुजरेगा. सगाई में अवनीश माला पहने, चेहरे पर मुस्कान लिए खड़ा था. लेकिन अब वही घर शोक में डूबा है. रिश्तेदार, जो शादी में शामिल होने आए थे, अब गम में बैठे हैं. अवनीश की मां, बहन और रिश्तेदारों की आंखें सूजी हुई हैं, और हर कोई बस यही पूछ रहा है कि आखिर ऐसा क्यों हुआ?
पुलिस टीम की जांच में क्या निकला
पुलिस ने अभी तक साफ नहीं किया कि हत्या के पीछे की वजह क्या थी. परिवार को भी कोई ठोस जवाब नहीं मिला है. क्या ये कोई पुरानी रंजिश थी? या फिर कोई और वजह? पुलिस की जांच से ही सच्चाई सामने आएगी. लेकिन तब तक अवनीश का परिवार और उसकी होने वाली दुल्हन इस सदमे से कैसे उबर पाएंगे?
ये कहानी सिर्फ एक हत्या की नहीं, बल्कि एक परिवार के टूटे सपनों की है. जिस घर में ढोल-नगाड़े बजने थे, वहां सन्नाटा पसरा है. अवनीश की हंसी, उसकी शादी की तैयारियां, सब अब सिर्फ यादें बनकर रह गई हैं. हम सबके लिए ये एक सबक है कि जिंदगी कितनी अनिश्चित है. लेकिन सवाल वही है—जिससे प्यार था, जिसके साथ जिंदगी बिताने के सपने थे, उसकी जान लेने की वजह क्या थी?
ये भी पढ़ें: जेल गया तो कैदी को ही मार डाला, 16 साल से फरार कुख्यात अपराधी बिहार से गिरफ्तार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















