Delhi Assembly Session Highlights: 'बद से बदतर हुई की कानून व्यवस्था, इनसे नहीं संभल रही दिल्ली', अरविंद केजरीवाल का BJP पर हमला
Delhi Assembly Session Highlights: विधानसभा सत्र के पहले दिन बस मार्शल्स के मुद्दे पर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि एलजी ने बस मार्शल्स की सैलेरी रोकी.

Background
दिल्ली विधानसभा का सत्र का पहला दिन रहा. सत्र के पहले दिन बीजेपी कैग और आयुष्मान भारत योजना पर आम आदमी पार्टी की सरकार को सदन के अंदर घेरने की कोशिश की. वहीं, सत्ताधारी पार्टी के नेताओं ने बस मार्शल्स की नियुक्ति के मुद्दे पर बीजेपी और एलजी विनय सक्सेना को घेरा.
दरअसल, दिल्ली सरकार को कैग की 14 रिपोर्ट्स सदन में पेश करनी है. आप सरकार ने अब तक उन रिपोर्ट्स को टेबल नहीं किया है. यही वजह है कि बीजेपी इस रिपोर्ट को लेकर सदन में हंगामा कर सकती है. बीजेपी सरकार पर दबाव बना सकती है की वो इन रिपोर्ट्स को सार्वजनिक करे.
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल और आतिशी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस कैग रिपोर्ट का हवाला देकर केजरीवाल कांग्रेस, बीजेपी या जो भी इनके विरोधी दल हो सबको घेरते आए हैं. आप नेता बोलते हैं कि कैग की रिपोर्ट बता रही है की दाल में कुछ काला है. वह हर मुद्दे पर कैग की ऑडिट रिपोर्ट मांगते थे, लेकिन आज जब इनकी सरकार की कैग रिपोर्ट आई है तो उसे सदन में पेश करने से बच रही है. विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दाल में कुछ काला नहीं बल्कि पूरी दाल ही काली है. तभी कैग रिपोर्ट टेबल करने में आप सरकार भाग रही है
बीजेपी नेता का दावा है कि दिल्ली में पिछले 10 सालों में कोई काम नहीं हुआ. अगर कुछ हुआ है तो काम के नाम पर भ्रष्टाचार. दिल्ली में मुफ्त बिजली के नाम पर लोगों को धोखा दिया गया है. मुफ्त पानी के नाम पर गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है. कई इलाके ऐसे हैं जहां टैंकर माफियाओं का राज है. सड़कें टूटी पड़ी हैं. सीवर की समस्या से लोग परेशान हैं. सरकारी कर्मचारियों को समय से पैसा देने में सरकार सक्षम नहीं है. यमुना की सफाई हुई .
आज सदन में हम (बीजेपी) कैग रिपोर्ट को टेबल करने की मांग करेगी. अगर सरकार कैग की 14 रिपोर्ट टेबल नहीं करती तो हम इसकी शिकायत एलजी विनय सक्सेना से करेंगे. उनसे मांग करेंगे कि वो अपने विशेषाधिकार का प्रयोग कर सरकार को आदेश जारी करें कि कैग रिपोर्ट सदन में पेश की जाए.
Delhi Assembly Session Live: बीजेपी ने दिल्ली को शूटआउट कैपिटल बनाया- मनीष सिसोदिया
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि क्या हालत हो गई है दिल्ली की। शूटआउट कैपिटल बना दिया है बीजेपी ने दिल्ली को. पहले दूर से सुनते थे, शूटआउट एट लोहखंडवाला. अभी तो रोज अपनी दिल्ली में सुनने को मिल रहा है. शूटआउट एट कबीर नगर, शूटआउट एट पश्चिम विहार, शूटआउट एट नारायणा. सोनिया विहार, होटल, शोरूम, रेस्टोरेंट. हर जगह हर गली में गैंगेस्टरों का खुला आतंक है.
Delhi Assembly Session Live: कानून व्यवस्था के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल ने BJP को घेरा
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लिए हमने अपनी जिम्मेदारी निभाई है, लेकिन केंद्र में बीजेपी सरकार ने दिल्ली के लोगों को सुरक्षा नहीं दी, इसकी जिम्मेदारी अमित शाह की थी लेकिन उनसे दिल्ली संभल नहीं रही है. दिल्ली की कानून व्यवस्था ख़राब हो गई है. जैसे फिल्मों में गैंगवॉर होता है वैसे ही दिल्ली में गैंगवॉर हो रहा है. दिल्ली में खुलेआम धमकी के फोन आते हैं. दिल्ली में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने आतंक मचाया हुआ है और वह साबरमती जेल में बंद है वहां बीजेपी की सरकार है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















