यमुना की सफाई से लेकर 'आयुष्मान भारत' तक, दिल्ली के LG ने अपने अभिभाषण में किए ये बड़े ऐलान
Delhi news: दिल्ली विधानसभा की दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. इस दौरान LG वीके सक्सेना ने अपने अभिभाषण में दिल्ली के विकास, पारदर्शिता, भ्रष्टाचार मुक्त शासन और जनहित की योजनाओं पर जोर दिया.

Delhi Assembly Session 2025: दिल्ली विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र सोमवार (24 फरवरी) से शुरू हो चुका है. आज मंगलवार को दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. एलजी वीके सक्सेना के अभिभाषण के दौरान सदन में जमकर हंगामा हुआ. एलजी के अभिभाषण के दौरान हंगामा करने पर कई आप विधायकों को आज के लिए सस्पेंड कर दिया गया. इसमें नेता प्रतिपक्ष आतिशी भी शामिल हैं.
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने विधानसभा में अपना अभिभाषण दिया, जिसमें उन्होंने दिल्ली के विकास के लिए कई बड़े ऐलान किए. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार जनता से किए गए वादों को पूरा करेगी और दिल्ली को विश्वस्तरीय शहर बनाने के लिए ठोस कदम उठाएगी. अभिभाषण के दौरान सदन में 'मोदी-मोदी' के नारे भी गूंजे.
दिल्ली में लागू होगी आयुष्मान भारत योजना
एलजी ने घोषणा की कि कैबिनेट की पहली बैठक में ही दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रमुख योजना आयुष्मान भारत को लागू करने का फैसला लिया गया है. इस योजना के तहत गरीब परिवारों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा मिलेगा, जिससे लाखों दिल्लीवासियों को राहत मिलेगी.
यमुना नदी का होगा पुनरुद्धार, स्वच्छ जल देने का वादा
एलजी ने कहा कि सरकार यमुना नदी की सफाई और पुनरुद्धार के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. इसके साथ ही दिल्लीवासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा.
रोजगार और बुनियादी ढांचे में सुधार पर जोर
उपराज्यपाल ने बताया कि दिल्ली सरकार रोजगार बढ़ाने वाली योजनाओं को लागू करेगी ताकि युवाओं को अधिक अवसर मिल सके. इसके अलावा सड़कों को सुधारने और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. सरकार का उद्देश्य दिल्ली को विश्व स्तरीय शहर बनाना है.
वरिष्ठ नागरिकों और गर्भवती महिलाओं को राहत
एलजी ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन 2000 से बढ़ाकर 2500 रुपये प्रति माह की जाएगी, जिससे लाखों बुजुर्गों को फायदा होगा. इसके अलावा गर्भवती महिलाओं को 21,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.
होली और दिवाली पर मुफ्त एलपीजी सिलेंडर
सरकार ने यह भी घोषणा की कि होली और दिवाली के मौके पर गरीब परिवारों को एक-एक मुफ्त एलपीजी सिलेंडर दिया जाएगा. इस कदम से गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.
राजस्व बढ़ाने और पारदर्शिता पर जोर
एलजी ने कहा कि सरकार का प्रयास रहेगा कि दिल्ली में राजस्व को बढ़ाया जाए, ताकि सभी योजनाओं के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध हो सके. साथ ही भ्रष्टाचार को खत्म करने और पारदर्शिता लाने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे. सरकारी व्यवस्था और प्रक्रियाओं की समीक्षा कर समयबद्ध और प्रभावी प्रशासन सुनिश्चित किया जाएगा.
केंद्र के साथ मिलकर विकास कार्य होंगे
एलजी ने कहा कि केंद्र सरकार के साथ समन्वय बनाकर योजनाओं को अधिक प्रभावी बनाया जाएगा, ताकि दिल्लीवासियों को अधिक लाभ मिल सके.
बीजेपी के संकल्प पत्र को पूरा करने का वादा
उन्होंने कहा कि दिल्ली बीजेपी के संकल्प पत्र में किए गए वादों को भी पूरा किया जाएगा. सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ दिल्ली के लोगों के लिए काम करेगी.
एलजी के अभिभाषण के दौरान सदन में 'मोदी-मोदी' के नारे गूंजे, जिससे यह साफ संकेत मिला कि दिल्ली की नई सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों को लागू करने के लिए पूरी तरह तैयार है. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अपने अभिभाषण में दिल्ली के विकास, पारदर्शिता, भ्रष्टाचार मुक्त शासन और जनहित की योजनाओं पर जोर दिया. खासतौर पर आयुष्मान भारत, यमुना सफाई, रोजगार, बुनियादी ढांचे और गरीबों के लिए राहत योजनाओं के ऐलान ने दिल्ली के भविष्य की एक नई तस्वीर पेश की है.
Source: IOCL






















