Delhi Election Result: आप के रिपीट किए गए विधायकों में केवल 14 को जीत, बीजेपी का स्ट्राइक रेट 100 फीसदी
Delhi Assembly Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप को केवल सत्ता से बाहर होने का ही झटका नहीं लगा है बल्कि ऐसे कई कैंडिडेट हार गए हैं जिन्हें दोबारा चुनाव में टिकट मिला था.

Delhi Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के संपन्न होने के बाद बीजेपी और आप दोनों से जुड़े रोचक तथ्य सामने आ रहे हैं. पहले बात 2020 विधानसभा चुनाव में जीते हुए विधायकों की. पिछले चुनाव में जीत कर आए 47 विधायकों में से 26 को हार का सामना करना पड़ा है. ये वो विधायक थे जो 5 साल पहले आप के टिकट से निर्वाचित हुए थे. हालांकि बीजेपी का प्रदर्शन शानदार रहा और पिछली विधानसभा के उसके सभी विधायक निर्वाचित हुए. ऐसे में बीजेपी का स्ट्राइक रेट 100 प्रतिशत रहा.
आप के केवल 14 विधायक ही बचा पाए अपनी सीट
आम आदमी पार्टी ने अपने 62 में से बार 36 का टिकट रिपीट किया था. लेकिन इनमें सिर्फ 14 ही विधानसभा में जगह बना पाए. यानी कि जीतने वाले बाकी 8 नेता वे हैं जो बीजेपी या फिर कांग्रेस से आप के खेमे में चुनाव से पहले आए थे. आप ने विधानसभा में कुल 22 सीटें जीती हैं. आप ने 40 सीटें गंवाई हैं तो बीजेपी को 40 सीटों का फायदा हुआ है.
ये हैं आप के हारे हुए विधायक
आप के हारने वाले विधायकों में अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, सोमनाथ भारती, दुर्गेश पाठक, महेंद्र गोयल, बंदना कुमारी, शिवचरण गोयल, प्रमिला टोकस, शरद चौहान, अजेश यादव, जय भगवान, रघुविंदर शौकीन, राखी बिड़लान, विनय मिश्रा, महिंद्र यादव, धनवती चंदेला, दिनेश मोहनिया, अखिलेश पति त्रिपाठी, प्रीति जितेंद्र तोमर और राजेश गुप्ता शामिल हैं.
BJP के सभी विधायकों ने दोहराई जीत
बीजेपी के सभी सीटिंग विधायक जीत गए, जबकि रामवीर सिंह बिधूड़ी 2024 में ही सांसद निर्वाचित हो गए थे. 2020 में निर्वाचित हुए विधायक विजेंद्र गुप्ता, अभय वर्मा, ओपी शर्मा, मोहन सिंह बिष्ट, अजय महावर, जितेंद्र महाजन ने अपनी-अपनी सीट बचा ली.
आप से बीजेपी आने वाले 2 विधायकों को मिली जीत
वहीं, जो भी आप एमएलए इस बार बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़े उनमें से 66.66 फीसदी को जीत मिली. आप से बीजेपी आने वाले विधायकों में करतार सिंह तनवर, कैलाश गहलोत और राज कुमार आनंद थे. इनमें करतार सिंह और कैलाश गहलोत को जीत मिली.
ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव में हारने वाले उम्मीदवारों से मिले AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल, दिया ये 'मंत्र'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























