Delhi Election 2025: अपने उम्मीदवार को कैसे जानें? एजुकेशन से लेकर संपत्ति की पूरी जानकारी
Delhi Assembly Election 2025: आपके इलाके के प्रत्याशी की पृष्ठभूमि क्या है? उनपर कोई कर्ज तो नहीं, कोई आपराधिक केस तो नहीं ? इन सबकी जानकारी अब आपके लिए ऐप के जरिए एक क्लिक पर उपलब्ध है.

Delhi Poll 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के तहत वोटिंग आज (5 फरवरी) थोड़ी देर में शुरू होगी. मतदान करने से पहले किसी भी प्रत्याशी की सटीक जानकारी होना जरूरी होता है, जैसे उनकी शैक्षणिक पृष्ठभूमि क्या है? उनके पास क्या संपत्ति है? उनकी कोई आपराधिक पृष्ठभूमि तो नहीं है? वैसे तो यह जानकारी निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर हलफनामा देखकर पता लगाया जा सकता है लेकिन अब निर्वाचन आयोग ने मोबाइल पर यह सुविधा दे दी है. आपको केवल एक ऐप डाउनलोन करना है और एक क्लिक से जानकारी आपके सामने होगी.
इसका नाम 'नो योर कैंडिडेट' ऐप या केवाईसी ऐप है. इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद आप किसी भी प्रत्याशी को उनके नाम से ढूंढ सकते हैं. उनके पृष्ठभूमि के बारे में पता लगा सकते हैं. यह भी जान सकते हैं कि उनके खिलाफ कोई आपराधिक केस तो दर्ज नहीं है. उनका एफिडेविट भी फोन पर डाउनलोड कर सकते हैं जिसमें एक स्थान पर सारी जानकारी उपलब्ध है.
#DelhiDecides 🙌✨
— Election Commission of India (@ECISVEEP) February 3, 2025
Make an informed choice with our KYC App! Check your candidate’s educational background, assets, liabilities, and criminal history, if any. #DilliDilSeVoteKaregi #DelhiElections2025 #ECI
(1/2) pic.twitter.com/hpDARHkzTB
गूगल ऐप स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध
निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद ही आपके पास दिल्ली विधानसभा चुनाव से संबंधित जानकारी खुलेगी. इसमें आप कुल नामांकन और कितने प्रत्याशी चुनाव में है उसकी जानकारी भी ले सकेंगे.
कैसे करें ऐप का इस्तेमाल?
ऐप के मुख्य पेज पर सबसे टॉप पर दो एक विकल्प नजर आएंगे. पहला विकल्प प्रत्याशी के नाम से जुड़ा है. इसमें आप उनका नाम लिखकर सबमिट करें और दूसरा क्राइटेरिया का ऑप्शन है. इसमें आपको दिल्ली और विधानसभा चुनाव के विकल्प को क्लिक कर सब्मिट करना है. इसके बाद संबंधित प्रत्याशी की जानकारी आपके सामने होगी. जैसे आपने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का नाम पहले ऑप्शन में डाला. इसके बाद अगले ऑप्शन में आपको राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में दिल्ली और विधानसभा क्षेत्र में नई दिल्ली का विकल्प डालना होगा. इसे सबमिट करते ही अरविंद केजरीवाल की जानकारी ओपन हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- JNU वीसी ने प्रोफेसर राजीव सिजारिया को किया सस्पेंड, CBI ने भ्रष्टाचार के आरोपों में किया था गिरफ्तार
Source: IOCL





















