Delhi News: अक्टूबर की बारिश ने बनाए कई रिकॉर्ड, दिल्ली में दो साल बाद हवा हुई सबसे साफ
Delhi Pollution: बारिश की वजह से सोमवार को दिल्ली की हवा अगस्त 2020 के बाद सबसे शुद्ध रही और दिल्ली में एक्यूआई 'अच्छी' श्रेणी में 44 दर्ज कि गई.

Air Pollution in Delhi: अक्टूबर के महीने में हो रही बारिश ने एक तरफ जहां लोगों के लिए परेशानियां खड़ी की तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में कई नए रिकॉर्ड भी कायम हुए. दिल्ली में हाल ही में तीन चार दिनों से हो रही रुक रुककर बारिश ने नया रिकॉर्ड दर्ज कराया है. अक्टूबर महीने में इतनी बारिश अमूमन देखने को नहीं मिलती है. बारिश के बाद जलभराव से जहां लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा तो वहीं इन सबके बीच एक अच्छी खबर भी है.
दो साल बाद सबसे साफ रही हवा
लगातार हुई इस बारिश की वजह से सोमवार को दिल्ली की हवा दो साल बाद, यानी अगस्त 2020 के बाद सबसे शुद्ध रही और सोमवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 'अच्छी' श्रेणी में 44 दर्ज कि गई थी. मौसम विशेषज्ञों ने हवा की गुणवत्ता में हुए इस सुधार का पूरा श्रेय पिछले 3 दिनों में हुई भरपूर बारिश को दिया है.
एक्यूआई हुई कम
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को राजधानी में 24 घंटो की औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 44 रही जो कि अच्छी हवा कि श्रेणी में आती है. रविवार को एक्यूआई 48 रही, शनिवार को 56 और शुक्रवार को 55 रही. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पड़ोसी शहरों गाजियाबाद (14), गुरुग्राम (32) और ग्रेटर नोएडा (23) में भी वायु गुणवत्ता ‘अच्छी’ स्तर की दर्ज की गयी .
2007 के बाद दूसरी सबसे अधिक बारिश
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस साल वायु गुणवत्ता सूचकांक के मुताबिक 128 खराब दिवस दर्ज किए गए, जिसमें AQI लेवल खराब, बहुत खराब और खतरनाक स्तर पर पहुंच गया था. भारत मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुये पिछले 24 घंटे में 74 मिमी बारिश दर्ज की गयी है. 2007 के बाद ये दूसरी सबसे अधिक बारिश दर्ज की गयी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























