एक्सप्लोरर
उम्रकैद की सजा काट रहा कैदी तिहाड़ से हुआ फरार, 15 साल बाद दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में ऐसे आया
Delhi Absconding Prisoner arrested: दिल्ली के तिहाड़ जेल से एक आरोपी ऐसा फरार हुआ कि पुलिस की पकड़ में ही नहीं आया. बचने के लिए उसने अनोखा उपाय कर रखा था.

(दिल्ली में 15 साल बाद फरार कैदी गिरफ्तार)
Source : सुशील कुमार पांडे
Delhi News: दिल्ली पुलिस ने एक आजीवन कारावास की सजा का सामना कर रहे फरार कैदी को गिरफ्तार किया है. वह 15 साल से फरार चल रहा था. उस पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित था. कैदी का नाम सुरेश है जो कि पैरोल मिलने के बाद फरार हो गया था. दिल्ली पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी.
शातिर कैदी सुरेश इतना चालाक था कि पकड़े जाने की डर से मोबाइल का भी इस्तेमाल नहीं करता था.
भाभी की हत्या में हुई थी जेल
सुरेश कुमार के खिलाफ धारा आईपीसी की धारा 302, 307 और 34 के तहत केस दर्ज है. उसे 23 फरवरी को उत्तर प्रदेश के कानपुर से गिरफ्तार किया गया है.
22 सितंबर 2004 को जहांगीरपुरी इलाके में उसने अपन भाभी की हत्या कर दी थी. गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. 18 दिसंबर 2009 को उसे पैरोल दी गई थी. 8 जनवरी 2010 को तिहाड़ से उसे रिहा किया गया था और कहा गया था कि 7 फरवरी को वह आत्मसमर्पण करे लेकिन उसने आत्मसमर्पण नहीं किया जिसके बाद उसके ऊपर इनाम घोषित कर दिया गया.
सुरेश को ढूंढने उसके पैतृक गांव पहुंची पुलिस
आरोपी बहुत तेज और पुलिस की रणनीतियों से परिचित था, इसलिए वह किसी भी मोबाइल फोन का उपयोग नहीं कर रहा था. टीम ने आरोपी के पुराने दिल्ली स्थित पते और उसके पैतृक गांव (यूपी) का दौरा किया. आखिरकार कांस्टेबल कुलदीप के एक भरोसेमंद मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी कानपुर में हो सकता है.
गांव में बेफिक्र चाय की दुकान चलाता था सुरेश
इस सूचना पर टीम तुरंत कानपुर पहुंची और उसकी तलाश शुरू की. लगातार तीन दिनों की मेहनत के बाद, टीम को सफलता मिली और आरोपी सुरेश कुमार उर्फ सज्जू, जो कानपुर के आज़ाद नगर में एक चाय की दुकान चला रहा था वहां से गिरफ्तार कर लिया गया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL





















