Delhi Blast: डॉक्टर मुजम्मिल, आदिल, शाहीन और इरफान के फ़ोन का डिलीटेड डेटा आया सामने, कई चौंकाने वाले खुलासे
दिल्ली में लाल किले के सामने ब्लास्ट और फरीदाबाद में विस्फोटक मिलने के मामलों में गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकियों के फोन से चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.

हरियाणा स्थित फरीदाबाद में विस्फोटक मिलने, दिल्ली में लाल किले के पास हुए ब्लास्ट के पहले और बाद में गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकियों के फोन से डिलीट किए गए डेटा सामने आए हैं.
गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों के इस डेटा से अहम खुलासा हुआ है. जिन संदिग्ध आतंकियों के फोन का डेटा सामने आया है उसमें डॉक्टर मुजम्मिल, आदिल, शाहीन और इरफान शामिल है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अकेले मुजम्मिल के मोबाइल फोन में करीब 200 वीडियो मौजूद हैं.
जिनमे मसूद अजहर, असगर, अन्य जैश कमांडर और कई ISIS से जुडे आतंकियों की जहरीली तकरीरों के ऑडियो-वीडियो भी शामिल हैं. इनमे से करीब 80 वीडियो आतंकी ट्रेनिंग और बम मेकिंग व केमिकल रिएक्शन्स से जुडे रिसर्च पर आधारित हैं.
मुजम्मिल के फोन से दिल्ली-UP-मुंबई व कई राज्यो के धार्मिक स्थलों और भीडभाड वाले मार्केट के वीडियो भी मिले हैं.
डेटा के बाज एजेंसियां अलर्ट-तेज की जांच की रफ्तार
ऑडियो-वीडियो डेटा ने एजेंसियों के कान खड़े कर दिए हैं. जिसके बाद जांच की रफ़्तार और तेज कर दी है. माड्यूल में और कौन कौन लोग शामिल हैं, इसके लिए अभी अलग-अलग राज्यों में इनपुट के बाद छापेमार कार्रवाई जारी है. 10 नवम्बर को दिल्ली ब्लास्ट के बाद जिस तरह से एक बाद एक साजिश के तार आपस में जुड़ रहे हैं, उनसे एक बात साबित हो रही है कि आतंकी नेटवर्क ने इस बार हाई क्वालिफाइड लोगों को अपने मिशन के लिए चुना था.
शाहीन का काम फंड जुटाना था
फरीदाबाद-सहारनपुर मोड्यूल में पकड़े गए आरोपियों के मोबाइल फ़ोन की जांच और पूछताछ में गिरफ्तार डॉक्टर शाहीन का रोल अब तक की पूछताछ और जांच में प्रमुखता आतंक के काम में पैसा इकट्ठा करने वाला निकला है.
जानकारी के मुताबिक डॉक्टर शाहीन को जैश ए मोहम्मद और अल कायदा के हैंडलर बिटकॉइन के ज़रिए साधे 9 लाख से ज़्यादा पैसा भेजते थे जिसे P2P तरीके से शाहीन 10 से ज़्यादा अकाउंट्स में withdraw करती थी.
इसके अलावा हवाला के ज़रिए भी डॉक्टर शाहीन के पास 6 लाख से ज़्यादा रुपये सऊदी अरब, तुर्की और सीरिया की तरफ़ से आए थे.
पूछताछ में ये भी सामने आया है कि डॉक्टर शाहीन ख़ुद भी इस मोड्यूल के लिए चंदे के माध्यम से पैसा इकट्ठा करती थी और लोगो को बताती थी की ये चंदा वो मुसलमानों के सस्ते इलाज लिए अस्पताल बनाने के लिए ले रही है इसके अलावा अपनी कमाई से भी 4 लाख रुपये डॉक्टर शाहीन ने मोड्यूल के आतंक के काम में लगाये थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























